पटना : बिहार में मुस्लिम-यादव गठजोड़ के नाम पर चुनाव लड़ने वाली लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की राजनीति में बदलाव होने के आसार दिखाने लगे है. इस बात का संकेत बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने दिया है. राजद उम्मीदवारों की राज्यसभा के नामांकन के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि वह सभी जाति को लेकर राजनीति करेंगे.
बता दें कि आरजेडी उम्मीदवार एडी सिंह और प्रेमचंद्र गुप्ता ने आज राज्यसभा के लिए नामांकन किया. इस दौरान आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, तेजस्वी यादव और भोला यादव समेत कई आरजेडी के विधायक मौजूद रहे. नामांकन के बाद राजद नेता ने कहा कि वह सभी जाति को लेकर राजनीति करेंगे और वह सबका ख्याल रखेंगे.
राज्यसभा नामांकन के बाद तेजस्वी ने कहा कि आरजेडी के बारे में सिर्फ यह अफवाह फैली है कि एमवाई समीकरण को लेकर काम करती है. लेकिन ऐसा नहीं है. आरजेडी वैश्य. भूमिहार. ब्राह्मण, दलित, अतिपिछड़ों को भी राज्यसभा भेजती है. बता दें कि एडी सिंह को राजद की ओर से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है, जो एक भूमिहार जाति के हैं. इससे यह कयास लगाया जा रहा है कि राजद अगड़ों को साधने की कोशिश शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि नामांकन के दौरान महागठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस का कोई नेता अपने सहयोगी दल के उम्मीदवारों के नामांकन में नजर नहीं आया.