INDIA गठबंधन के नेतृत्व को लेकर आर-पार के मूड में आई RJD, कांग्रेस को दे दिया अल्टीमेटम
INDIA: इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर राजद प्रमुख के बयान के बाद उनकी पार्टी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. पार्टी प्रवक्ता के बयान से ऐसा लग रहा है कि गठबंधन के नेतृत्व को लेकर पार्टी आर-पार के मूड में आ गई है.
‘इंडिया’ ब्लॉक के नेतृत्व को लेकर तृणमूल कांग्रेस नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सवाल खड़े किए थे. अब लालू यादव ने भी सीएम बनर्जी का समर्थन कर दिया है. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख के इस बयान पर उनकी पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आई है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए एक तरह से कांग्रेस को अल्टीमेटम दे दिया है. उन्होंने कहा, ” ‘इंडिया’ ब्लॉक में 18 दल शामिल हैं. अगर व्यक्तिगत रूप से ममता बनर्जी ने कहा है कि वह नेतृत्व कर सकती हैं तो इस पर कोई परेशानी है. इस बारे में सामूहिक निर्णय मिल बैठकर लिया जाएगा.”
आर-पार के मूड में RJD
वहीं, उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेत़त्व पर सवाल उठाते हुए कहा, ”कांग्रेस पार्टी अभी संसद में लोकसभा में ‘इंडिया’ ब्लॉक को लीड कर रही है. ममता बनर्जी ने जो बातें कही उस पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि वह कर सकती हैं. उन्होंने विरोध नहीं किया, यहां कोई किसी का विरोध नहीं कर रहा है.” ‘इंडिया’ ब्लॉक का मुख्य उद्देश्य सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ और भाजपा के खिलाफ मजबूती से लड़ना है. एकजुट होकर लोग इसके खिलाफ लड़ रहे हैं. यह देश को, लोकतंत्र को, संविधान को बचाने के बड़ी लड़ाई है. इसमें कोई विवाद नहीं है. हम सब मिल-बैठकर तय कर लेंगे. इस तरह की कोई बात नहीं की गई है जिससे कांग्रेस या कोई दल आहत हुआ हो.”
INDIA गठबंधन में झगड़ा शुरू हो गया है: BJP
इससे पहले ‘इंडिया’ ब्लॉक में नेतृत्व को लेकर चल रही खींचतान पर भाजपा ने चुटकी ली है. पार्टी के एक प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ”महाराष्ट्र चुनाव के बाद कोई इंडी एलायंस है ही नहीं. वे लोग आपस में बिखर गए हैं और झगड़ा शुरू हो गया है. कांग्रेस और कांग्रेस के साथी लोग एक तरफ आ गए और गैर-कांग्रेस पार्टी एक तरफ तरफ चली गई. इन लोगों का झगड़ा जितना होगा राष्ट्र के लिए उतना लाभ होगा. इस जोड़ को तोड़ना चाहिए, इस जोड़ को समाप्त होना चाहिए क्योंकि यह ‘खिचड़ी’ राष्ट्र और जनता के लिए हानिकारक है. लालू कुछ बोलेंगे, ममता कुछ बोलेंगी, कांग्रेस कुछ बोलेगी और ऐसे ही ये लोग बिखर जाएंगे. थोड़ा बहुत जो बचेगा वह आपस में लड़कर समाप्त हो जाएगा.”