राजद को है स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति प्रक्रिया रोकने का डर, मनोज झा ने नीतीश कुमार से की ये अपील

उन्होंने राज्य सरकार से एक लाख और शिक्षकों की नियुक्ति को 30 से 40 दिनों के अन्दर पूरा करने के साथ-साथ गृह विभाग, सहकारिता विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग सहित अन्य विभागों के लिए चिन्हित रिक्तियों को पूरा कराने की मांग की़.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2024 5:21 PM

पटना. राजद के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज झा ने कहा कि रोजगार और नौकरी देने वाली महागठबंधन सरकार को समाप्त करने के दिशा में साजिश की गयी. तेजस्वी यादव ने बतौर उप मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग में 1.35 लाख से अधिक नौकरी के लिए प्रक्रिया शुरू की थी. उसे दो माह के अंदर पूरा करने की मांग की. उन्होंने राज्य सरकार से एक लाख और शिक्षकों की नियुक्ति को 30 से 40 दिनों के अन्दर पूरा करने के साथ-साथ गृह विभाग, सहकारिता विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग सहित अन्य विभागों के लिए चिन्हित रिक्तियों को पूरा कराने की मांग की़.

युवाओं का सपना समझ कर पूरा कीजिए

सांसद मनोज झा ने सरकार से आग्रह किया कि इन नियुक्तियों को इसलिए मत रोकिये कि, इसका विजन राजद नेता तेजस्वी यादव का था. इसे बिहार के युवाओं का सपना समझ कर पूरा कीजिए. यह बिहार के हित की बात है. राज्य सरकार से कहा कि वह राजनीतिक लड़ाई लड़े,लेकिन नौकरी देने की प्रक्रिया को बाधित न करे. कहा कि आशा और ममता के मानदेय बढ़ाने का प्रस्ताव दो कैबिनेट में लाने से रोक दिया गया. जबकि स्वास्थ्यमंत्री के रूप में तेजस्वी यादव इस पर हस्ताक्षर कर चुके हैं. ममता और आशा के मानदेय को जल्द से जल्द लागू किया जाये.

Also Read: I-N-D-I-A की बैठकों में खटास का जदयू ने किया खुलासा, नीतीश कुमार और संजय झा का कांग्रेस पर साजिश का आरोप

जातीय गणना का पूरा श्रेय तेजस्वी यादव को

मनोज झा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जातीय गणना का पूरा श्रेय तेजस्वी यादव को जाता है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को धन्यवाद दिया कि राष्ट्रीय स्तर पर इसके लिए आवाज उठायी. कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस और डीएमके ने भी समर्थन देकर इसे आगे बढ़ाया. संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, प्रदेश उपाध्यक्ष वृषिण सिंह पटेल, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, चित्तरंजन गगन, एजाज अहमद, संजय कुमार यादव और उपेंद्र चंद्रवशी आदि नेता उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version