34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सुधाकर सिंह को लेकर राजद की वेट एंड वाच पॉलिसी, तेजस्वी यादव बोले- नेतृत्व पर सवाल नहीं करेंगे बर्दाश्त

महागठबंधन की गांठ को मजबूत रखने के लिए तेजस्वी यादव लगातार जदयू को यह भरोसा दे रहे हैं कि महागठबंधन के नेतृत्व पर सवाल उठाया जाना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है, लेकिन वो खुद यह नहीं बता रहे हैं कि राजद विधायक सुधाकर सिंह के खिलाफ पार्टी कब कोई एक्शन लेगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

छपरा. महागठबंधन की गांठ को मजबूत रखने के लिए तेजस्वी यादव लगातार जदयू को यह भरोसा दे रहे हैं कि महागठबंधन के नेतृत्व पर सवाल उठाया जाना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है, लेकिन वो खुद यह नहीं बता रहे हैं कि आखिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर लगातार जहर उगलने वाले राजद विधायक सुधाकर सिंह के खिलाफ पार्टी कब कोई एक्शन लेगी. फिलहाल कोई भी कार्रवाई होती नहीं दिख रही है. तेजस्वी भी इस मामले में वेट एंड वाच की स्थिति बनाये हुए हैं.

नेतृत्व पर सवाल उठाया जाना सही नहीं

सोमवार को तेजस्वी यादव समाधान यात्रा के दौरान नीतीश कुमार के साथ सारण पहुंचे. सुधाकर सिंह को लेकर पूछे गये सवाल पर तेजस्वी यादव ने एक बार फिर अपना स्टैंड साफ किया. तेजस्वी यादव ने कहा है कि महागठबंधन के नेतृत्व पर सवाल उठाया जाना सही नहीं है. राजद में इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. सुधाकर सिंह के मामले में कार्रवाई होना तय है. महागठबंधन पर सवाल उठाने वाले लोगों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव नियम सम्मत कार्रवाई करेंगे.

राजद विधायक के ऊपर कार्रवाई होना तय

अब तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के बगल में खड़े होकर भरोसा दिया है कि राजद विधायक के ऊपर कार्रवाई होना तय है, लेकिन जदयू के अंदर यह बात हो रही है कि नीतीश कुमार के खिलाफ हर दिन सुधाकर सिंह लंबे चौड़े बयान देते हैं, लेकिन तेजस्वी केवल कार्रवाई का भरोसा भर ही दे पा रहे है. अबकी बार फिरसे उन्होंने भरोसा ही दिया है. ऐसे में जनता दल यूनाइटेड की ओर से एक्शन के लिए दबाव बनाया जा रहा है. जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने एक बार फिर राजद से सुधाकर सिंह के मामले को देखने के लिए कहा है.

हमलोग समाजवादी लोग है

तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार आम लोगों के के लिए बेहतर कार्य कर रही है. राजद, जदयू समेत महागठबंधन के सभी दलों का एक ही लक्ष्य है कि 2024 में सांप्रदायिक शक्तियां हैं, उनसे मुकाबला करना है. हमलोग समाजवादी लोग है. सभी समाजवादी विचारधारा की पार्टियां एकजुट हुई है. वहीं, खरमास के बाद बिहार की राजनीतिक परिस्थिति के बदलाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में सोच भी नहीं रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel