मिथिलांचल है बहाना, मकसद है NDA के गढ़ में सेंध लगाना, राबड़ी देवी की मांग पर BJP हमलावर 

Bihar: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने विधानसभा में मिथिला को बिहार से अलग कर नया राज्य बनाने की मांग की है.

By Prashant Tiwari | November 28, 2024 3:10 PM

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बुधवार को विधानसभा में मिथिला को अलग राज्य बनाने की मांग कर दी. उनके इस मांग के बाद सूबे की राजनीति गर्मा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री की इस मांग के बाद आरजेडी ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए क्षेत्रीय स्तर पर नया शिगूफा छोड़कर वोट जुटाने की कवायद शुरू कर दी है. बता दें कि राजद नेता ने यह मांग तब की जब जब सदन में मंत्री हरि सहनी के साथ घनश्याम ठाकुर, संजय मयूख सहित अन्य भाजपा सदस्य संविधान का मैथिली भाषा में अनुवाद करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया जा रहा था. 

मिथिलांचल है बहाना, मकसद है NDA के गढ़ में सेंध लगाना

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने विधानसभा में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मिथिला के विकास के लिए उसे अलग राज्य बनाने की जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मिथिला अलग राज्य बनना चाहिए. राबड़ी देवी की इस मांग के बाद राजनीति के जानकारों का कहना है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने क्षेत्रीय स्तर पर नया शिगूफा छोड़कर वोट जुटाने की कवायद शुरू कर दी है. इसमें कोई शक नहीं है मिथिलांचल एनडीए का गढ़ है और राजद की नजर इन इलाकों पर है. ऐसे में राजद एनडीए के इस गढ़ में सेंध लगानेकी जुगत में है.  

इसे भी पढ़ें: BPSC: सासाराम की बेटी ने किया कमाल, BPSC में हासिल किया 107वां रैंक, बनीं जिला कोषागार अधिकारी

यह बयान आने वाली राजनीति के संकेत

बिहार की राजनीति को नजदीक से जानने वाले पत्रकारों ने बताया कि एनडीए ने संविधान की प्रति को मैथिली भाषा मे प्रस्तुत कर मिथिलांचल इलाके में बढ़त बना ली थी. इसे लेकर एनडीए के नेता उत्साहित हैं. ऐसे में राबड़ी देवी ने नई चाल चली है. राबड़ी देवी का यह बयान आने वाली राजनीति के संकेत हैं.  

मिथिलांचल है बहाना, मकसद है nda के गढ़ में सेंध लगाना, राबड़ी देवी की मांग पर bjp हमलावर  2

मिथिलांचल को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहती है RJD: BJP 

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बयान पर भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल का कहना है कि मिथिला के जिलों में घुसपैठ हो रही है. मुस्लिमों की आबादी बढ़ गई है. मिथिलांचल को अलग राज्य बनाने की मांग राबड़ी इसलिए कर रही हैं, ताकि मिथिलांचल को इस्लामिक स्टेट बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि वह वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं. 

इसे भी पढ़ें: Bihar: इंतजार हुआ खत्म, बिहार को मिलने जा पहला एक्सप्रेस-वे, जोड़ेगा 7 जिला और 19 शहर

Next Article

Exit mobile version