पटना. राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 10 फरवरी को पटना में एक होटल में की जायेगी. इसमें राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर शीर्ष संगठन चुनाव के संदर्भ में निर्णय लिया जायेगा. बैठक में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद भी शिरकत करेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम रजक ने बताया कि संगठन चुनावों को लेकर पार्टी की लोक नीति पर भी विचार किया जायेगा. उसका दस्तावेज तैयार किया जायेगा.
राजद की आर्थिक, विदेश,घरेलू,रक्षा मामलों में क्या नीति होगी? इसकी जानकारी साझा सार्वजनिक की जायेगी. इसमें राजद की सदस्यता अभियान चलाने की रणनीति पर भी काम होगा. इधर मंगलवार को इस संदर्भ में तैयारी को लेकर बैठक की गयी. इस संदर्भ में राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने इसकी रूपरेखा तैयार करने के लिए बैठक की है.
इसमें राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव श्याम रजक, प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक मेहता प्रदेश उपाध्यक्ष वृषण पटेल प्रदेश कोषाध्यक्ष सुनील सिंह इत्यादि शामिल हुए. उल्लेखनी है कि करीब दो घंटे से अधिक समय तक बैठक चली है.