16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोई गर्दन तो कोई जीभ काटने की कर रहा बात… आरजेडी ने अमित शाह को चिट्ठी लिखकर मनोज झा के लिए मांगी सुरक्षा

राजद के प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने सांसद मनोज झा को मिल रही धमकी की बात बताते हुए उनकी लिए वाई श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है.

राजद के राज्यसभा सदस्य मनोज झा द्वारा दिए गए ‘ठाकुर के कुंआ’ वाले बयान पर सियासत गरमाई हुई है. इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल को अब मनोज झा की सुरक्षा की चिंता सताने लगी है. ऐसे में राजद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से राज्यसभा सांसद मनोज झा की सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह किया है. आरजेडी ने अमित शाह से मनोज झा के लिए ‘वाई’ श्रेणी की सुराक्षय की मांग की है. इस संबंध में राजद प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने गृहमंत्री को एक चिट्ठी भी लिखी है.

राजद ने अमित शाह को लिखा पत्र

राजद के प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने अपने पत्र में लिखा है कि राज्यसभा में ”ठाकुर के कुंआ” वाले बयान पर लगातार मनोज झा को धमकियां मिल रही हैं. इसलिए उन्हें वाय श्रेणी की सुरक्षा दी जाये. राजद प्रवक्ता ऋषि ने पत्र में लिखा है कि सांसद मनोज झा को जानलेवा हमले की धमकियां चिंता की बात है. भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह गर्दन काटने तक की बात कर रहे हैं. आरजेडी प्रवक्ता ने आनंद मोहन का नाम लिए बिना कहा कि पूर्व सांसद ने जीभ काटने की बात कही है. भाजपा विधायक नीरज बबलू ने भी मुंह तोड़ने की धमकी दी है. ऐसा आक्रोश और तल्ख बयान से मनोज झा को जान का खतरा है. यह बात गृह मंत्रालय के संज्ञान में भी होगी.

Undefined
कोई गर्दन तो कोई जीभ काटने की कर रहा बात... आरजेडी ने अमित शाह को चिट्ठी लिखकर मनोज झा के लिए मांगी सुरक्षा 2

मनोज झा बुद्धिजीवी और शांत प्रवृत्ति के इंसान हैं : राजद

राजद प्रवक्ता ने कहा कि मनोज झा बुद्धिजीवी और शांत प्रवृत्ति के इंसान हैं. श्रेष्ठ सांसद का खिताब भी प्राप्त कर चुके हैं. जिससे बिहार और देश का गौरव बढ़ा है. ऐसे गौरवशाली प्रतिभा के धनी व्यक्ति को सुरक्षित रखना सरकार का कर्तव्य है. इसलिए अनुरोध है कि मनोज झा को वाय श्रेणी की सुरक्षा दी जाए, ताकि वह सुरक्षित महसूस कर सकें.

मनोज झा के समर्थन में आए लालू यादव

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने राज्यसभा सांसद मनोज झा द्वारा ठाकुरों को लेकर दिए गए बयान का समर्थन करते हुए कहा कि उसमें कुछ भी गलत नहीं है. मनोज झा विद्वान हैं. उन्होंने किसी समाज के खिलाफ कुछ नहीं बोला है.

आनंद मोहन ने मनोज झा को फिटकिरी झा बताया

बता दें कि पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि मनोज झा ने एक जाति विशेष को टारगेट कर महिला विधेयक पर बाद पेश की. संदर्भ से बाहर जाकर ठाकुर का कुंआ लाया गया. यह पूर्वाग्रह से ग्रसित व्यक्ति का परिचायक है. अपने अंदर के ठाकुर को मारो, यह बार-बार दोहराना कतई बरदास्त के लायक नहीं है, मैं उनके खिलाफ खड़ा हूं. आनंद मोहन ने मनोज झा को फिटकिरी झा बताया, जिसने लोकतंत्र को कमजोर किया है. उन्होंने कहा कि मनोज झा केंद्र के एजेंट हैं.

Also Read: अमित शाह और लालू यादव से मिल रहे दिग्गज नेता, NDA व I.N.D.I.A में चल रहा मुलाकातों का दौर, जानिए वजह..

भाजपा विधायक राघवेंद्र ने कहा- राजपूत गर्दन उतारना जानता है

वहीं भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने मनोज झा की कविता पर बिना किसी का नाम लिये कहा कि राजपूत गर्दन उतारना जानता है. सेकेंड नहीं लगेगा आपका गर्दन उतार कर हाथ पर रख देंगे. पुरानी बातें याद नहीं दिलाइये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें