RLM प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुशवाहा पत्नी विजयलक्ष्मी के साथ जदयू में शामिल, यहां से मिल सकता है टिकट?
जीरादेई के विधायक रहे रमेश कुशवाहा ने शनिवार को पत्नी विजयलक्ष्मी के साथ जदयू की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. जिसके बाद चर्चा है कि विजय लक्ष्मी को सिवान से टिकट दिया जा सकता है.
लोकसभा चुनाव से पहले शनिवार को उपेन्द्र कुशवाह की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुशवाहा ने पार्टी बदल ली है. वह नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में शामिल हो गए हैं. उनके साथ उनकी पत्नी विजय लक्ष्मी कुशवाहा ने भी जदयू की सदस्यता ग्रहण की हैं. रमेश कुशवाहा जेडीयू के टिकट पर जीरादेई सीट से विधायक रह चुके हैं. चर्चा है कि जेडीयू इस बार विजय लक्ष्मी कुशवाहा को सीवान सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है.
जदयू कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन
दरअसल, शनिवार को जदयू कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन हुआ था. इस समारोह में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, राज्य सभा सांसद संजय झा, राज्य सरकार के मंत्री विजय चौधरी, जदयू नेता अशोक चौधरी समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे. इसी समारोह में रमेश कुशवाहा और उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी कुशवाहा को आधिकारिक तौर पर जदयू की सदस्यता ग्रहण कराई गई.
क्या बोले RLM के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ?
पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने इस मौके पर कहा कि आज मैं और मेरी पत्नी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए जदयू की सदस्यता ग्रहण की है. मुझे इस बात की खुशी है. उन्होंने कहा कि इस बार का माहौल देख कर लग रहा है कि इस बार हम 40 की 40 सीट जीतेंगे. मैं एनडीए को और मजबूत करने का संकल्प लेता हूं.
जदयू नेताओं ने किया स्वागत
इस मौके पर वहां मौजूद सभी जदयू नेताओं ने रमेश कुशवाहा का पार्टी में स्वागत किया. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि आज रमेश की घर वापसी हुई है, वो पहले भी जदयू में ही थे, अब एक बार फिर से वापस आ गए हैं. वहीं मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि 2015 से 2020 तक रमेश कुशवाहा जदयू से विधायक रहें. लेकिन किसी वजह से 2020 में उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी. लेकिन अब एक बार फिर से उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी में वापसी की है.
Also read : राजद के प्रदेश महासचिव विनोद यादव ने पार्टी से दिया इस्तीफा, लोकसभा टिकट बंटवारे से थे नाराज