26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Road Accident: बक्सर में तेज रफ्तार कार ने महिला को कुचला, मधुबनी में साइकिल सवार की मौत

Road Accident: बक्सर में तेज रफ्तार कार ने महिला को कुचला दिया है. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. मधुबनी के अड़रिया ओपी क्षेत्र में एनएच 57 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से 22 वर्षीय एक साइकिल सवार युवक की मौत हो गई. घटना शनिवार शाम की बतायी जाती है.

बक्सर के चौसा मोहनिया मुख्य मार्ग पर निकृष गांव के समीप तेज रफ्तार कार की टक्कर से 45 वर्षीय महिला शीला देवी की मौत हो गयी. मृतक महिला शीला देवी पति बंशनरायन राम चौसा प्रखंड के बनारपुर गांव के रहने वाली है. यह अपने पुत्र कर्मा राम के साथ बाइक पर सवार होकर भभुआ जिला अंतर्गत बगाढ़ी गांव जा रही थी. जैसे ही निकृष गांव के समीप ब्रेककर को पार कर रहे थे. तभी नुआंव की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद कार चालक तेजी के साथ गाड़ी लेकर भागने में सफल हो गया. आस-पास मौजूद लोग जब तक पहुंचकर महिला को अस्पताल पहुंचाते इससे पहले इसकी मौत हो गयी. इस दौरान बाइक चला रहा महिला का पुत्र कर्मा राम भी घायल हो गया.

मधुबनी में सड़क हादसा, साइकिल सवार की मौत

मधुबनी के अड़रिया ओपी क्षेत्र में एनएच 57 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से 22 वर्षीय एक साइकिल सवार युवक की मौत हो गई. घटना शनिवार शाम की बतायी जाती है. साइकिल सवार की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर लाश का पंचनामा कर रही है. अड़रिया ओपी प्रभारी बलवंत कुमार ने कहा कि झंझारपुर से फुलपरास की तरफ जाने वाली लेन में संग्राम बाजार से आगे चरित्तर कट पर यह हादसा हुआ. ठोकर मारने वाला वाहन का पता नहीं चल सका है. साइकिल सवार की भी पहचान अब तक नहीं हो पाई है. लाश को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी की जा रही है.

Also Read: बिहार पुलिस ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, सासाराम में दर्जनों भट्ठियों को किया ध्वस्त, 100 लीटर शराब जब्त
बक्सर में आपस में टकराई मेंटेनेंस मशीन, एक घायल

बक्सर-गहमर रेलवे स्टेशन के बीच चौसा अपलूप लाइन में शनिवार को ट्रैक मेंटनेश करने वाली क्रेन मशीन बीसीएम मशीन आपस में टकरा जाने से क्रेन में सवार एक फीटर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका सरकारी अस्पताल इलाज कराया गया. सूचना पर आनन फानन में रेलवे के अधिकारी जांच करने पहुंचे. घटना चालकों की लापरवाही से हुई है. जिसकी जांच चल रही है. बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह चौसा रेलवे स्टेशन से पश्चिम अप लूप लाइन में ट्रैक मेंटनेंस करने वाली ब्लास्टिंग क्लियरिंग मशीन और सीएसएम मशीन आपस में टकरा गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें