बिहार की राजधानी पटना स्थित दनियावां-बिहारशरीफ एनएच-30ए पर गुरुवार की देर रात्रि नगरनौसा से दनियावां जा रहे युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. गुरुवार की देर रात नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के तकियापर निवासी जितेंद्र कुमार मांझी बाइक से ससुराल दनियावां जा रहा था. फरीदपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही दनियावां पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आयी और परिजनों को सूचना दी. उसके ससुराल दनियावां और घर तकिया पर जानकारी होते ही कोहराम मच गया. दनियावां थाना में पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. इधर, मृतक की पत्नी सरिता देवी के बयान पर केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया.
इधर, फतुहा के बनगच्छा गांव के समीप गुरुवार की शाम भाई को राखी बांधने मायके जा रही महिला की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. मृतक की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के नथूपुर गांव निवासी कल्लू पासवान की पत्नी 30 वर्षीय शिला देवी के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि महिला संबंधी के साथ बाइक पर सवार होकर मायके नालंदा जिले के हतनौत थाना क्षेत्र के दलदलीचक जा रही थी. बनगच्छा गांव के समीप बाइक से गिर गयी, जिससे घटना स्थल पर ही हो गयी. मौके पर पहुंची नालंदा पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया. घटना की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया व रक्षा बंधन का पर्व मातम में बदल गया.
Also Read: छपरा में संदिग्ध मौत का आकड़ा पहुंचा सात, आधा दर्जन से अधिक बीमार, जहरीली शराब पीने की जतायी जा रही आशंका
दानापुर रेल मंडल के बिहटा रेलवे स्टेशन के पश्चिम कोइलवर पुल के समीप शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान दुल्हिनबाजार थाना निवासी रामबलि यादव के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहटा रेल पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. रेल थानाध्यक्ष राधेश्याम सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पश्चिम पोल संख्या 577/31-33 के बीच ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत की सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से पहचान किया गया. इससे के बाद परिवार को सूचना दी गयी.