26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान में दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे, 2 की शख्स की मौके पर ही मौत

सीवान में दो अलग अलग सड़क हादसे हुए हैं. इन हादसों में दो लोगों की मौत होने की सूचना है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान मोर्चरी भेज दिया है. पहले मृतक की पहचान दीनानाथ गुप्ता के रूप में की गई है, वहीं दूसरे मृतक का नाम रंजन यादव बताया जा रहा है.

सीवान. सीवान में दो अलग अलग सड़क हादसे हुए हैं. इन हादसों में दो लोगों की मौत होने की सूचना है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान मोर्चरी भेज दिया है. पहले मृतक की पहचान दीनानाथ गुप्ता के रूप में की गई है, वहीं दूसरे मृतक का नाम रंजन यादव बताया जा रहा है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है. घटना से मृतकों के परिजनों में गम माहौल है.

शादी समारोह में शामिल होने बाइक से जा रहे थे

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीवान जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जानकारी कु अनुसार दीनानाथ गुप्ता सीवान में उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के पूरबसिया गांव निवासी दरौंदा में एक शादी समारोह में शामिल होने बाइक से जा रहे थे, तभी दरौंदा थाना क्षेत्र के ही लीलाशाह पोखरा के पास पीछे से तेज रफ्तार सिटी राइड बस ने बाइक मेंटक्कर मार दी. जिसके बाद दीनानाथ गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई.

अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी

वहीं दूसरी घटना जीबी नगर थाना क्षेत्र की है. वहां शाहगंज निवासी रंजन यादव अपने घर से बाइक से नवका बाजार जा रहा था. तभी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया. रंजन यादव को आसपास के लोगों की मदद से सीवान सदर अस्पताल लाया गया. वहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. सीवान जिले में अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में 2 की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में आगे की जांच कर रही है. घटना से मृतकों के परिजनों में गम माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें