पूर्णिया में दिल्ली से मालदा जा रही बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, चालक की मौत, कई यात्रियों की स्थिति गंभीर
बिहार के पूर्णिया में फोर लेन पर कसबा के नवोदय विद्यालय चौक के समीप ट्रक व बस की भीषण टक्कर हो गयी. इस सड़क हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. इसके साथ ही, कई यात्री घायल हुए हैं.
बिहार के पूर्णिया में फोर लेन पर कसबा के नवोदय विद्यालय चौक के समीप ट्रक व बस की भीषण टक्कर हुई है. इस सड़क हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. इसके साथ ही, कई यात्री घायल हुए हैं. घायलों में पांच लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रहा ही. बस पर सवार घायल यात्रियों ने बताया कि बस दिल्ली से मालदह बंगाल जा रही थी कि इसी बीच कसबा थाना क्षेत्र के एनएच 57 के नवोदय चौक के पास बस चालक को झपकी आ गई, जिससे बस अनियंत्रित होकर दूसरे लेन से जा रही ट्रक से टकरा गई. दुर्घटना में ट्रक चालक सहित दर्जनों बस यात्री घायल हो गए.
तेज आवाज सुनकर मदद के लिए दौड़े स्थानीय लोग
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह नवोदय विद्यालय चौक के पास अचानक तेज आवाज हुई. लोगों ने देखा कि एक ट्रक पलटा हुआ है और बस में चीख-पुकार मच रही थी. दोनों के बीच टक्कर होने से कई यात्री घायल हो गये थे. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया. ट्रक का ड्राइवर भी अंदर पंस गया था. लोगों ने ट्रक के आगे का शीशा तोड़कर उसे निकाला. इसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही, पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गयी.
Also Read: भागलपुर धमाका: कई परतों में लिपटा है केस, कुख्यात रहमत कुरैशी का बहनोई है हसन, अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन की चर्चा
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती: प्रशिक्षु डीएसपी
पूरी घटना के बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी चंद्र भूषण कुमार ने बताया कि सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही, टीम मौके पर पहुंच गयी. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, बस चालक की मौत हो गयी है. उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. इस घटना में कुछ लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं. उनका भी इलाज चल रहा है. पुलिस पूरे घटना की जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस चालक को ड्राइविंग के दौरान झपकी आ गयी थी.