Road Accident: बिहार के कैमूर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां तेज रफ्तार सीएनजी और पिकअप की जोरदार टक्कर हुई है. इसमें एक अधिवक्ता की मौत हो गई है. जबकि, चार गंभीर रूप से घायल है. आक्रोशित अधिवक्ताओं ने घंटो सड़क जाम कर प्रर्दशन किया है. इसके बाद पुलिस इन्हें समझाने में जुटी है. यहां अधिवक्ता डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े हुए है. सीएनजी ऑटो रिक्शा और पिकअप की जोरदार टक्कर में एक अधिवक्ता की मौत हो गई है. चार यात्री घायल है. सभी घायलों को गंभीर स्थिति में बनारस रेफर किया गया है. यह हादसा भभुआ- मोहनियां पथ सेमरियां के पास की है. घटना के बाद आक्रोशित अधिवक्ताओं ने भभुआ कचहरी के पास घंटो सड़क जाम कर दिया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने में जुटी है.
घटना के बारे में बताया जाता है कि सभी लोग भभुआ से ऑटो रिक्शा में बैठकर मोहनिया के लिए जा रहे थे. इसी दौरान भभुआ मोहनिया पथ में सेमरियां के पास मोहनिया के तरफ से आ रहे पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी. इस कारण सीएनजी में बैठे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा सभी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. यहां इलाज के दौरान अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार पांडे की मौत हो गई.जबकि, सभी घायलों का इलाज करने के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर बनारस के लिए रेफर कर दिया गया है.
Also Read: बिहार: विदेशों से लोग पहुंचे गया, श्रद्धालुओं की जुटी भीड़, जानिए क्यों मनाया जाता है बौद्ध महोत्सव
घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची है. इसके बाद सूचना पर पहुंचे अधिवक्ताओं ने तेज रफ्तार के खिलाफ विरोध किया है. इन्होंने भभुआ कचहरी के पास सड़क जाम कर घंटो प्रदर्शन किया और डीएम को बुलाने की मांग की है. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को समझने में जुटी हुई है. वहीं, कैमूर बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव मंटू पांडेय ने बताया कि हमारे भगवान सिविल कोर्ट के अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार पांडेय सीएनजी ऑटो से मोहनिया जा रहे थे, तभी पिकअप और सीएनजी की जोरदार टक्कर में उनकी मौत हो गई है. इसलिए हम लोग ई- रिक्शा और सीएनजी के रफ्तार पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन से मांग करते हैं और 18 वर्ष के नीचे के बच्चों के द्वारा वाहन चलाए जा रहा है, उन पर कार्रवाई करते हुए रोक लगाया जाए तथा बीना लाइसेंस के वाहन चलाने वाले चालकों की जांच कर कार्रवाई की जाए. इसके अलावा मृतकों के परिजनों को सरकार के द्वारा सहायता राशि तत्काल देने की मांग की गई है. अन्यथा यह लोग सड़क को जाम किए रखने की बात कह रहे हैं.
Also Read: Photos: बिहार में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में घटा अंतर, अलाव का सहारा ले रहे लोग, कोहरे में लिपटा शहर
वहीं, सूचना पर पहुंचे भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में अधिवक्ता की मौत के विरोध में सड़क जाम किया गया है और इनका मांग है कि सीएनजी वाहन पर और तेज रफ्तार पर रोक लगाई जाए. फिलहाल, पुलिस द्वारा इन सभी की मांगों को स्वीकार कर लिया गया है. इसके साथ ही इन लोगों का कुछ अन्य मांगे हैं. इनको लेकर लोग सड़क को जाम किए हैं. फिलहाल, पुलिस द्वारा समझाया जा रहा है. पुलिस इन्हें समझने में जुटी हुई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
भभुआ से रंजीत पटेल की रिपोर्ट.