16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: औरंगाबाद में वाराणसी से कोलकाता जा रही यात्रियों से भरी बस पलटी, कई लोग घायल

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले में वाराणसी से कोलकाता जा रही बस हादसे का शिकार हो गई. इसमें कई यात्री घायल हुए है. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. इसमें एक यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले में वाराणसी से कोलकाता जा रही बस हादसे का शिकार हो गई है. इसमें कई यात्री घायल हुए है. इसके बाद इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. इसमें दो यात्री की हालत गंभीर बनी हुई है . घटना नगर थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित रतनुआ गांव के पास की है. तेज रफ्तार के कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. बस के हादसे के शिकार होने के बाद मौके पर अफरा- तफरी का माहौल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. गंभीर रुप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में भेजा गया है. वहीं, अन्य लोगों की स्थिति सामान्य बनी हुई है. बस में सवार सभी यात्री कोलकाता के रहने वाले बताए जा रहे हैं. यह वाराणसी से वापस कोलकाता जा रहे थे. इसी दौरान सभी यात्री हादसे का शिकार हो गए.

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

कोलकाता के यात्री वाराणसी से वापस कोलकाता लौट रहे थे. इसी दौरान सभी बिहार के औरंगाबाद में हादसे का शिकार हो गए. नगर थानाध्यक्ष पंकज सैनी ने घटना के संबंध में बताया है कि सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है. यह सभी वाराणसी से कोलकाता लौट रहे थे. बताया जाता है कि करीब 15 यात्री घायल है. हादसा कैसे हुआ है, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. रविवार की रात करीब दो बजे यह हादसा हुआ है. पटाखों की शोर के बीच लोगों की चीख- पुकार मच गई थी. घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार यह टूरिस्ट बस वाराणसी से कोलकाता जा रही थी. 20 दिन के टूर के आखिरी दिन यह हादसे का शिकार हो गए.

Also Read: बिहार: जहानाबाद में गहने लेकर प्रेमी के साथ फरार हुई पत्नी, पति फोटो लेकर ढूंढने में लगा, जानिए पूरा मामला
सड़क हादसे में दो भाई की मौत

वहीं, पटना के एनएच- 30 पर भी सड़क हादसा हो गया. यहां त्योहार की छुट्टी मनाने घर जा रहे दो सगे भाइयों को टोल प्लाजा से पहले अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. यह दोनों छुट्टी होने पर रामकृष्णा नगर क्षेत्र से नालंदा स्थित अपने घर लौट रहे थे. फिलहाल, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से फरार वाहन चालक की तलाश में जुटी है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि नालंदा के चंडी थाना स्थित कचहरिया धरधरी निवासी रौशन कुमार पटना आया था. वहीं, उसका छोटा भाई रॉकी कुमार रामकृष्णा नगर क्षेत्र में फूफा के यहां रह कर पढ़ाई करता था. त्योहार की छुट्टी होने पर 26 वर्षीय रौशन अपने 12 वर्षीय भाई रॉकी कुमार को बाइक से नालंदा लेकर जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने इन्हें टक्कर मार दी और यह सड़क हादसे का शिकार हो गए. बताया जाता है कि मृतक के पिता शंभू प्रसाद कृषक हैं. मृतक की दो बहनों में दो एक की शादी हो चुकी है. दुर्घटना में मृत अविवाहित रौशन घर पर ही टेंट और पंडाल का काम किया करता था. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर नालंदा चले गए हैं. यातायात थाना पुलिस के मुताबिक, अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन जारी है. पुलिस चालक की तलाश में जुटी हुई है.

Also Read: बिहार: बेगूसराय में ताश खेलने के विवाद में दोस्त ने की दोस्त की हत्या, स्थानीय लोग हुए आक्रोशित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें