16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित ऑटो की ट्रक से हुई टक्कर, गंगा स्नान कर लौट रहे तीन लोगों की मौत, कई घायल

Road Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा हुआ है. यहां अनियंत्रित ऑटो की एक ट्रक से टक्कर हो गई है. इसमें गंगा स्नान कर लौटने के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल है.

Road Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सड़क हादसा हुआ है. यहां अनियंत्रित ऑटो एक ट्रक से टकरा गई है. इसमें गंगा स्नान कर लौटने के दौरान कई लोग हादसे का शिकार हो गए है. सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग इस हादसे में घायल हुए है. मुजफ्फरपुर के सड़क हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल है. बताया जाता है कि हादसे के शिकार लोग गंगा स्नान करके वापस लौट रहे थे. घटना फकुली ओपी के बलिया ओवरब्रिज के पास हुई है. जानकारी के अनुसार ऑटो में सवार सभी लोग सीतामढ़ी के रहने वाले थे. यह सोनपुर से गंगा स्नान करके लौट रहे थे. लेकिन, मुजफ्फरपुर के फकुली ओपी इलाके में हाजीपुर- मुजफ्फरपुर फोरलेन पर एक खड़े ट्रक में ऑटो ने टक्कर मार दी है. इस कारण महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि, सात लोग घायल हुए है.


घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. SKMCH में घायलों का इलाज जारी है. वहीं, मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हादसे के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. सड़क हादसे में घायल हुए ऑटो चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जाता है कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है.

Also Read: बिहार: औरंगाबाद में चार सहेलियों ने एक साथ खाया जहर, दो की मौत, दो की हालत गंभीर
सोनपुर से सीतामढ़ी लौट रहे थे सभी

जानकारी के अनुसार सभी श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान कर वापस लौट रहे थे. यहां एक ट्रक पहले से सड़क पर खड़ी थी. अनियंत्रित ऑटो ने ट्रक में टक्कर मार दी. इस कारण सड़क दुर्घटना हो गई है. घायलों में पुनरवारा की प्रियंका कुमारी, सिंधु देवी, अभय राज, मुकेश साह, नागेश्वरी मांझी, फलो देवी और कांति देवी शामिल है. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है. यह सभी सोनपुर से गंगा स्नान कर सीतामढ़ी लौट रहे थे. बताया जाता है कि ऑटो में करीब जस लोग सवार थे.

Also Read: Bihar News: पटना में केक लेकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, लड़की के घर वालों ने पीट- पीटकर की हत्या
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

वहीं, सुपौल के जदिया थाना क्षेत्र के तमकुलहा चौक के समीप सड़क दुर्घटना में सनपापड़ी बेचने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडंगा थाना क्षेत्र निवासी 35 वर्षीय सुखचंद अररिया जिले के रानीगंज में सनपापड़ी फैक्ट्री चलाता था. उसमें तैयार सनपापड़ी को अन्य जगहों पर खुद सप्लाइ कर अपना जीवन यापन करता था. सुखचंद सोमवार की सुबह फैक्ट्री में तैयार सनपापड़ी को ऑटो से लेकर त्रिवेणीगंज आ रहा था. उसी दाैरान जदिया थाना क्षेत्र के तमकुल्हा चौक के समीप ऑटो अनियंत्रित हो कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें वह जख्मी हो गया. इस घटना में उसके साथी कारोबारी भी मामूली रूप से जख्मी हुए हैं. लोगों ने जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉ बीएन पासवान ने उसे मृत घोषित कर दिया है. चिकित्सक ने बताया कि रोड एक्सीडेंट का मामला है. जदिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, जबकि घटनास्थल के समीप से दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Also Read: बिहार: सोनपुर मेले में सजा पशुओं का बाजार, मनोरंजन के साधन से लेकर लजीज आइटम से हो रूबरू, देखें तस्वीरें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें