बिहार: रोहतास में नदी में गिरी स्कॉर्पियो, मुखिया समेत तीन लोगों की मौत, छह जख्मी
Road Accident: बिहार के रोहतास में एक समारोह से आ रही स्कॉर्पियो नदी में गिर गई. इस सड़क दुर्घटना में मुखिया समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि, कई लोग जख्मी है.
Road Accident: बिहार के रोहतास में एक समारोह में जा रही स्कॉर्पियो सड़क हादसे का शिकार हो गई है. जिले के अनुमंडल अंर्तगत दिनारा प्रखंड के सेमरी योगियां गांव के पास कंचन नदी में स्काॅर्पियो पुल से नीचे गिर गई. इसके पलटने से उसमें सवार बीसीकलां पंचायत के मुखिया उमेश पासवान समेत तीन लोगों की मौत हो गयी है. मृतकों में बीसीकलां गांव निवासी और पंचायत के मुखिया उमेश पासवान के अलावा उपसरपंच विपिन गिरि और वार्ड सदस्य बीसीखुर्द निवासी महेंद्र पाल शामिल हैं, जबकि, छह अन्य लोग घायल हो गये हैं. सभी एक जन्मदिन की पार्टी से आ रहे थे. घायलों में कोइरियां गांव के निवासी चंदन पासवान और रवि पासवान भी शामिल हैं.
तीन लोगों की मौके पर हुई मौत
स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी जन्मदिन पार्टी में शामिल होकर आ रहे थे. सेमरी योगियां गांव के पास कंचन नदी के पुल के पास स्कॉर्पियो पुल से नीचे पलट गयी, जिसमें तीन की मौत हो गयी और छह लोग जख्मी हो गये. इधर इसकी सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और सूचना स्थानीय थाने को दी. सूचना मिलते हीं पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया. इस घटना के बाद अपरा तफरी का माहौल हो गया. बताया जाता है कि घटना स्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई थी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार मुखिया समेत नौ लोग एक जम्नदिन की पार्टी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान इनकी गाड़ी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई है. वहीं, गाड़ी का गेट नहीं खुलने के कारण तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
Also Read: Bihar Weather: पूर्णिया में प्रचंड ठंड की मार अभी जारी रहेगी, जानिए सीमांचल का मौसम कब से सुधरेगा..
मृतकों के परिजनों में मचा कोहराम
नौ लोग एक साथ गाड़ी में सवार थे. यह जन्मदिन की पार्टी में शामिल भी हुए थे. इसके बाद यहां से लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए. घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया. इसके बाद इन्हें बेहतर उपचार के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल, घायलों का इलाज करवाया जा रहा है. जबकि, मृतकों के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है.
Also Read: Bihar Weather: भागलपुर समेत इन जिलों में इस दिन से घटेगी ठंड और निकलेगी धूप, अभी जारी रहेगी शीतलहर की मार..
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
राजधानी पटना के बिहटा में स्थित दानापुर रेल मंडल के पाली हाॅल्ट के अप मेन लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के मौदही गांव निवासी स्व मुनारीक राय के पुत्र बालाजी राय के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. इधर, जानकारी के बाद बिहटा रेल जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया है.
Also Read: Patna Flights Delay: पटना में कोहरे के कारण आठ फ्लाइटें रद्द, जानें ट्रेनों का हाल
ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्चे की मौत
वहीं, दरभंगा के घनश्यामपुर जमालपुर थाना क्षेत्र के झगरुआ पुरनवास के समीप ईंट भट्टा पर अपने माता- पिता के पीछे जा रहे पांच वर्षीय बच्चे की ट्रैक्टर की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मालूम हो कि घनश्यामपुर सिमरी चौपाल टोल निवासी अमरजीत चौपाल और उनकी पत्नी रीना देवी जमालपुर थाना क्षेत्र के झगरुआ पुरनवास के समीप ईंट भट्टा पर काम कर रहे थे. इसी बीच छह बेटियों में इकलौता पुत्र पांच वर्षीय आकाश कुमार अपने माता-पिता के पीछे- पीछे ईंट भट्ठा की ओर चला गया. वहां ईंट भट्ठे के ट्रैक्टर ने आ रहे बच्चे को कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों द्वारा थाना को सूचना दी गयी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं, इस घटना से गांव में मातम पसर गया है. माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है.