बिहार के बोधगया से बड़ी खबर सामने आ रही है. डीएवी स्कूल की छात्रा स्वतंत्रता दिवस मनाकर स्कूल परिसर से बाहर निकल ही रही थी कि स्कूल बस ने उसे कुचल दिया. जिससे छात्रा की मौत हो गयी. इस घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिये. जानकारी के अनुसार छात्रा झंडोत्तोलन करने के बाद घर जाने के लिए बस के पास पहुंची. इसी बीच चालक ने बस को घुमाने के लिए पीछे कर रहा था. इसी दौरान छात्रा बस की चपेट में आ गयी. जिससे छात्रा की मौत हो गयी.
बिहार के शिवहर में दो बाइकों के बीच भिड़ंत हो गयी है. इस सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना की सूचना परिजनों को दी गयी है. यह सड़क हादसा नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर पुल के पास हुआ है. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. इस दौरान घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
Also Read: बिहार में छिटपुट बारिश ने दिलायी गर्मी से राहत, किसानों को झमाझम बारिश का इंतजार, जानें मौसम अपडेट
मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड के ढोली व दुबहा स्टेशन के बीच 74 नंबर गुमटी के पास रविवार को गंभीर रूप से घायल एक युवक मिला. स्थानीय लोगों ने उसे सकरा अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से गंभीर हालत में एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. हालांकि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. युवक की पहचान नहीं हो पायी है. युवक के पास से किसी प्रकार के कोई कागजान नहीं मिला. इसलिए युवक की पहचान अबतक नहीं हो सकी है. रेलवे पुलिस ने मृतक के गांव घर की पता लगा रही है.