पटना. बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. बेतिया में श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गयी है. जिससे 60 लोग पूरी तरह से जख्मी हो गये है. वहीं छह लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों में महिलाएं पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं. सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों और नेपाल पुलिस अधिकारियों का जत्था इस मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गया है. सभी घायलों को नजदीकी नवल परासी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार, सभी लोग उत्तर प्रदेश के निवासी बताये जा रहे हैं. श्रद्धालुओं से भरी बस वाल्मीकि नगर से सटे पड़ोसी देश नेपाल के त्रिवेणी संगम पर गयी थी. वापसी के क्रम में बस महेशपुर नेपाल के रमपुरवा गांव के नजदीक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. जिसमें 60 श्रद्धालु बुरी तरह जख्मी हो गए, इनमें महिलाएं पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं. घायलों में छह की हालत गंभीर होने की सूचना है. सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों और नेपाल पुलिस अधिकारियों का जत्था इस मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गया है.
Also Read: मधेपुरा में बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे किशोर को मारी टक्कर, मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम
सभी घायलों को नजदीकी नवल परासी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार जारी है. नेपाल प्रभारी जिला कार्यालय नवलपरासी के डीएसपी भोजराज पांडेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश की बस जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 16 एफ टी 7466 अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. बस में सवार सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों को सूचित किया जा रहा है. सभी लोग उत्तर प्रदेश के निवासी है. समाचार लिखे जाने तक किसी की मरने की कोई सूचना नहीं है.