20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में पिंडदान करने जा रहे यात्रियों से भरी बस पलटी, टोटो चालक की मौत, कई लोग घायल

Bihar News: गया में पिंडदान करने जा रहे यात्रियों से भरी बस पलट गयी. जिससे टोटो चालक की दबकर मौत हो गयी. वहीं बस में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. सभी घायलों का इलाज शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.

गया जिले के आमस थाना क्षेत्र में अकौना गांव से कुछ दूरी पर यात्रियों से भरी बस पलट जाने की सूचना है. इस दौरान टोटो चालक की मौत हो गयी है. वहीं बस में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. यह घटना रविवार को राज फ्यूल स्टेशन नामक पेट्रोल पंप के सामने जीटी रोड के उत्तरी लेन पर घटी है. बताया जाता है कि बस में सवार सभी लोग आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के तायरमा के रहने वाले हैं, जो उत्तरप्रदेश के वाराणसी से गया पिंडदान-तर्पण करने बस से जा रहे थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त स्थल पर आगे-आगे चल रही एक टोटो में पश्चिम से पूरब की ओर जा रही बस पीछे से टक्कर मरते हुए जीटी रोड किनारे करीब 10 फुट गड्ढे में पलट गयी.

घटना में टोटो चालक की मौत

बस के पलटने और सवारियों की चीख पुकार सुन कर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े. घायलों की सहायता करने वाले पेट्रोल पंप कर्मी उत्तम कुमार व अरुण सिंह आदि ने बताया कि जब आवाज सुनकर दौड़े, तो देखा की बस और टोटो दोनों जीटी रोड किनारे गड्ढे में पलटी है. टोटो चालक की मौत हो चुकी थी. उस पर सवार दो लोग टोटो के नीचे दबे थे. बस में सवार यात्री भी जान बचाने के लिए चिल्ला रहे थे. इसी बीच और ग्रामीण व जीटी रोड से गुजर रहे लोग पहुंच गये. इनके सहयोग से टोटो के नीचे दबे दो लोगों के अलावा बस का शीशा तोड़ कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला. घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी भेजा गया.

Also Read: मधुबनी में महिला की हत्या कर शव को जलकुंभी में फेंका, पुलिस ने मृतका की सास और ननद को किया गिरफ्तार
शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में घायलों का चल रहा इलाज

बस सवार यात्रियों ने बताया कि अचानक बस कैसे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, पता ही नहीं चला. इधर, दुर्घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची आमस थाने की पुलिस व अधिकारी रंजीत कुमार ने बताया की मृतक की पहचान गुरुआ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर परसावां निवासी कृष्ण प्रसाद के पुत्र 28 वर्षीय अभय कुमार के रूप में की गयी है. बस में सवार घायल विजयवाड़ा के तायरमा निवासी एम सुधा, वेंकटेश्वर राव, एस इंद्रा और सरस्वती आदि का इलाज शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है. टोटो पर सवार घायल का इलाज कहां हो रहा है. यह पता नहीं चल पा रहा है. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राजेश प्रसाद सिंह ने बताया कि सभी यात्री मामूली रूप से घायल हैं. बताया जाता है कि बस में कुल 13 यात्री सवार थे. इनमें आधा दर्जन घायल हैं .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें