14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड से बिहार जा रही बस की हाइवा से टक्कर, एक यात्री की मौत, चार घायल

रांची की ओरमांझी पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस व हाइवा को जब्त कर लिया है. मृतक का शव व घायल पुत्री अंजली कुमारी को रिम्स से छुट्टी कराकर परिजन बिहार लेकर चले गए. बाकी तीन घायल यात्रियों का इलाज रिम्स में चल रहा है.

ओरमांझी (रांची), रोहित लाल महतो: झारखंड के रांची जिले के ओरमांझी प्रखंड के उकरीद के समीप सड़क हादसे में बिहार के एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गए. रिम्स में घायलों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि झारखंड के जमशेदपुर से बिहार के आरा जा रही रात्रि बस द्वारा हाइवा को पीछे से टक्कर मारने के कारण ये हादसा हुआ. पुलिस ने सिंह बस और हाइवा को जब्त कर लिया है. मृतक का नाम विश्वनाथ सिंह बताया जा रहा है. वे बिहार के आरा के रहनेवाले थे. जमशेदपुर में काम करते थे. इस हादसे में मृतक की पुत्री समेत अन्य घायल हैं.

सड़क हादसे में एक की मौत, चार घायल

रांची-रामगढ़ उच्च पथ कर्क रेखा उकरीद बीपी पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की रात करीब साढ़े 12 बजे टाटा से आरा (बिहार) जा रही सिंह बस (जेएच-22 वी 4581) ओवर टेक करने के क्रम में आगे चल रहे हाइवा (जेएच 10एआर 6945) को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इससे हाइवा पलट गया. घटना के बाद बस का चालक भाग निकला. करीब आधे घंटे तक बस के यात्री राहत बचाव के लिए आवाज लगाते रहे. मौके पर पहुंची ओरमांझी पुलिस ने सिंह बस पर सवार गंभीर रूप से घायल पांच यात्रियों को रिम्स पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बिहार के आरा (कटरिया) निवासी विश्वनाथ सिंह (51 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया. मृतक विश्वनाथ सिंह की पुत्री अंजली कुमारी (22 वर्ष) के हाथ व पैर में गंभीर चोट है. ओरमांझी पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

Also Read: झारखंड: सीआरपीएफ जवान ने अपनी इंसास राइफल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, रामगढ़ के थे रामबाबू राय

जमशेदपुर में काम करते थे मृतक

ओरमांझी पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस व हाइवा को जब्त कर लिया है. मृतक का शव व घायल पुत्री अंजली कुमारी को रिम्स से छुट्टी कराकर परिजन बिहार लेकर चले गए. बाकी तीन घायल यात्रियों का इलाज रिम्स में चल रहा है. मृतक विश्वनाथ सिंह के परिजनों ने बताया कि वे जमशेदपुर (एएन राय मधुसूदन रोड) में रहकर कंपनी में नौकरी करते थे.

Also Read: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम सुनते ही नहीं थमेगी हंसी, ग्रामीणों को भी बताने में आती है काफी शर्म

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें