Road Accident: सुपौल में पानी भरे गड्ढे में गिरी कार, चालक की मौत, ग्रामीणों ने तीन लोगों की बचायी जान
Road Accident: सुपौल में पानी भरे गड्ढे में कार गिर गयी. इस घटना में कार चालक की मौत हो गयी. जबकि तीन लोगों को ग्रामीणों ने कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाला. मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के तेजनारायण यादव के रूप में हुई.
बिहार के सुपौल जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र स्थित महोलिया गांव समीप रानीपट्टी उपवितरणी मुख्य मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में गिर गयी. इस घटना में कार चालक की मौत हो गयी. जबकि तीन लोगों को ग्रामीणों ने कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाला. मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर लाही पंचायत के पैक्स अध्यक्ष 46 वर्षीय तेजनारायण यादव के रूप में हुई है.
ग्रामीणों ने तीन लोगों की बचायी जान
घटना के संबंध में बताया गया कि मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के रामपुरलाही पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अपनी कार से अपने 15 वर्षीय भतीजी मौसम कुमारी व भतीजा विवेक कुमार तथा रिश्तेदार मुकेश कुमार के साथ बैरिया गांव जा रहे थे. जैसे ही कार महोलिया गांव के समीप पहुंची, अचानक एक बाइक सामने आ गयी. बाइक को बचाने के क्रम में कार अनियंत्रित होकर पानी भरे नहर में गिर गयी. जिसके बाद आसपास के लोग दौड़कर आये और कार का शीशा तोड़कर सभी को बाहर निकाला.
पोस्टमार्टम के बाद शव को सौंप दिया गया
घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी गयी. परिजनों द्वारा तेजनारायण यादव को शंकरपुर पीएचसी ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही जदिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने क्रेन बुलाकर कार को नहर से बाहर निकाला. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि मृतक के पुत्र के आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.
Also Read: Muzaffarpur: भाई को राखी बांधकर लौट रही विवाहिता दादर पूल से गंडक नदी में कूदी, खोजने में जुटी NDRF टीम
कार व बाइक में टक्कर, बाइक सवार दो युवक जख्मी
इधर, भीमपुर थाना क्षेत्र के रामजानकी चौक के समीप एसएच-91 मुख्य मार्ग पर गुरुवार की शाम एक कार व बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस दौरान बाइक चालक व सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना को लेकर आसपास के लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गयी. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी भीमपुर पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची भीमपुर पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों जख्मी को इलाज के लिए नरपतगंज पीएचसी ले गये. जहां डॉक्टर ने उचित उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया.