बिहार: मुंगेर में बेकाबू ट्रक ने ऑटो और तीन ई-रिक्शों को रौंदा, सड़क किनारे बनी झोपड़ी में घुसा, कई जख्मी
मुंगेर में सोमवार के बाद मंगलवार को भी सड़क हादसे का सिलसिला जारी रहा. एक अनियंत्रित ट्रक ने घर के बाहर लगे ऑटो और तीन ई रिक्शा को क्षतिग्रस्त कर दिया. साफियाबाद ओपी क्षेत्र के डकरा सतखजुरिया में हुए हादसे में कई लोग जख्मी हो गए.
मुंगेर में मंगलवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला. एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे घर के बाहर लगे ऑटो और तीन ई रिक्शा को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. मामला साफियाबाद ओपी क्षेत्र के डकरा सतखजुरिया का है. पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
मुंगेर में सड़क हादसा, पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर
मुंगेर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. संग्रामपुर-गंगटा मुख्य मार्ग में झिकुली गांव के समीप सोमवार को मत्स्य विभाग लिखे एक पिकअप वाहन ने एक बाइक चालक को पीछे से टक्कर मार दी. इससे मोटरसाइकिल पर सवार पिता-पुत्र घायल हो गया. वहीं घटना की सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पिकअप वाहन व मोटर साइकिल को अपने कब्जे में ले लिया.
पिकअप की टक्कर से पिता-पुत्र घायल
बताया जाता है कि हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के छोटी धपरी गांव निवासी 35 वर्षीय अरुण कुमार तांती एवं उसका 10 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार बेलहर हड़ियासी स्थित मंदिर में शादी में शामिल होने जा रहा था. तभी सामने से आ रहे पिकअप वाहन ने झिकुली गांव के समीप पीछे से बाइक में टक्कर मार दी. इससे पिता-पुत्र घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर लाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. वहीं घटना की सूचना पाते ही संग्रामपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों वाहन को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि घायल द्वारा अबतक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन देने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
बरियारपुर में सड़क दुर्घटना में बच्ची घायल
खड़गपुर-बरियारपुर एनएच 333 पर सोमवार को सड़क मार्ग में फोरलेन के समीप सड़क पार कर रही एक छह वर्षीय बच्ची वाहन के धक्के से घायल हो गई. घायल बच्ची कृष्णा नगर निवासी सुमन यादव की पुत्री लक्ष्मी कुमारी बतायी जाती है. बच्ची को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर लगाया गया, जहां से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर रेफर कर दिया. बच्ची के सिर व बांह में गंभीर चोटें आयी है.
बाइक की ठोकर से महिला कांवरिया समेत दो घायल
बांका जिला के सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत अबरखा के समीप सोमवार को अनियंत्रित बाइक के धक्का से एक महिला कांवरिया गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. दुर्घटना में बाइक चालक भी चोटिल हो गया. दोनों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया. घायलों में पूर्णिया जिला के भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंधियासुंदर गांव निवासी घोल्टी मंडल की पत्नी शोभा देवी व दरभंगा थाना क्षेत्र के पटनियां गांव निवासी महेंद्र मंडल का पुत्र ललित मंडल शामिल हैं.
जमुई-गिद्धौर मुख्य मार्ग पर हादसा
जमुई-गिद्धौर मुख्य मार्ग के कटौना पेट्रोल पंप के समीप रविवार को दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना मलयपुर थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही मलयपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा गंभीर रूप से घायल सिरचंद नवादा मुहल्ला निवासी सुजीत कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घायलों में नगर परिषद क्षेत्र के सिरचंद नवादा मुहल्ला निवासी सुजीत कुमार, लखीसराय जिला निवासी मो दाउद व पश्चिम बंगाल के वर्धमान निवासी मो कुरैशी शामिल हैं. बताया जाता है कि मो दाउद व मो कुरैशी बाइक पर सवार होकर लखीसराय से वर्धमान जा रहे थे. जैसे ही वे कटौना पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे, विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने अनियंत्रित होकर सामने से टक्कर मार दी. जबकि सिरचंद नवादा मुहल्ला निवासी सुजीत पत्नेश्वर मंदिर पूजा करने गया था. वहां से लौटने के दौरान दुर्घटना हुई. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.