बेतिया में प्रशासनिक काफिले की गाड़ी की ठोकर से बच्चे की मौत, आक्रोशित लोगों ने दो अफसरों को बनाया बंधक
आक्रोशित ग्रामीण एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी व 25 लाख मुआवजे की मांग पर अड़ गये. बाद में काफी मान मनौव्वल के बाद 50 हजार तत्काल नकद, रोड एक्सीडेंट का चार लाख मुआवजा व इंदिरा आवास देने के आश्वासन पर माने और अधिकारियों को बंधक से मुक्त किया.
बेतिया. महना-लोहियरिया मुख्यमार्ग पर बढ़ईया टोला के पास शुक्रवार की शाम जिला प्रशासन के काफिले में शामिल वाहन की चपेट में आने से एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने काफिला में शामिल डीआरडीए के निदेशक के वाहन को रोक कर तोड़फोड़ कर दी और निदेशक सह वरीय उप समाहर्ता सुजीत वर्णवाल, प्रशिक्षु उप समाहर्ता प्रतीक कुमार व चालक मनोज को बंधक बना लिया. इसके बाद निदेशक के वाहन को सड़क पर खड़ा कर रोड जाम कर दिया है.घटना की सूचना मिलते हीं एएसडीएम अनिल कुमार, एसडीपीओ मुकूल परिमल पांडेय समेत कई थाने की पुलिस को तैनात कर दिया गया.
सरकारी नौकरी व 25 लाख मुआवजे की मांग पर अड़ गये ग्रामीण
आक्रोशित ग्रामीण एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी एवं 25 लाख मुआवजे की मांग पर अड़ गये. बाद में काफी मान मनौव्वल के बाद 50 हजार तत्काल नकद, रोड एक्सीडेंट का चार लाख मुआवजा व इंदिरा आवास देने के आश्वासन पर माने व अधिकारियों को बंधक मुक्त किया. जानकारी के अनुसार अमृत सरोवर निर्माण स्थल की जांच के लिए शुक्रवार को अधिकारियों का काफिला चनपटिया से लोहियरिया होते हुए अवरैया पंचायत जा रहा था.
ग्रामीणों ने झोपड़ी में बंद कर बंधक बना लिया
इसी बीच लोहियरिया से पहले महना लोहियरिया पथ में सड़क किनारे खड़े राजू आलम के पुत्र मिनाज आलम (छह वर्ष) की वाहन के धक्के से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. धक्का मारने वाला वाहन चालक गाड़ी लेकर आगे बढ़ गया. इसके बाद ग्रामीणों ने लहरिया चौक पर निदेशक डीआरडीए के वाहन को घेर लिया और तोड़फोड़ की. उसमें बैठे निदेशक डीआरडीए सुजीत वर्णवाल एवं प्रतीक कुमार जैसे हीं बाहर निकले ग्रामीणों ने उन्हें पास के असगर मियां की झोपड़ी में बंद कर बंधक बना लिया.
Also Read: Purnia Accident: पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा, गड्ढे में पलटी स्कॉर्पियो, 9 लोगों की मौत
मायके जा रही महिला की दुर्घटना में मौत
दलसिंहसराय (समस्तीपुर): थाना क्षेत्र के डैनी चौक के पास एनएच 28 पर शुक्रवार को सुबह सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी. वह देवर के साथ अपने मायके बेगूसराय के तेघड़ा जा रही थी. उसकी पहचान सीमावर्ती वैशाली जिले के जंदाहा गांव निवासी सुशील राय की पत्नी बबीता देवी (45) के रूप में की गयी है. बाइक चला रहा उसका देवर मुन्ना कुमार है. मौके का फायदा उठा कर वाहन चालक गाड़ी समेत फरार होने में सफल रहा.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.