बिहार के जमुई में भीषण सड़क हादसा होने खबर सामने आ रही है. जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित हरनाहा गांव के समीप सोमवार को एक कार, बाइक और ई-रिक्शा की टक्कर में पांच लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से चार घायल लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, कार चालक को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. घायलों में सदर थाना क्षेत्र के धनामा गांव निवासी तुलसी मांझी, करनी देवी, प्रतापपुर गांव निवासी असरफी राम उर्फ डुडूम राम, अमरथ गांव निवासी संदीप महतो हैं.
घायल कार चालक की फिलहाल पहचान नहीं हो पायी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कार चालक महिला थी. उसने हरनाहा स्थित पंप से पेट्रोल भरवाया और लखीसराय की ओर जाने लगी. पेट्रोल पंप से कुछ ही दूरी पर बढ़ते ही कार अनियंत्रित हो गयी. बाइक और ई-रिक्शा में ठोकर मारते हुए सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस घटना-स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है.
Also Read: सियालदह बलिया एक्सप्रेस में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, बड़ी खेप पास करने की फिराक में थे माफिया
बेतिया. रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन में बेतिया स्टेशन पर चढ़ने के दौरान एक यात्री का पैर फिसल गया. रेलवे पुलिस के पहल पर उस यात्री की जान बच गयी. जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रेन प्लेटफार्म से खुल गई थी. इसी दौरान एक व्यक्ति ट्रेन में चढ़ रहा था. दौड़ने के क्रम में पैर फिसल गया. जबकि ट्रेन गति के साथ-साथ आगे बढ़ने लगी. इसी दौरान रेलवे कर्मचारियों की नजर उस व्यक्ति पर पड़ी, तो ट्रेन को रुकवा कर उस व्यक्ति की जान बचायी गयी.