औरंगाबाद में दो जगहों पर तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसों में छह लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर
Road Accident: औरंगाबाद जिले के अंबा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें, छह लोगों की मौत हो गयी है. वहीं एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
औरंगाबाद जिले के अंबा थाना क्षेत्र में दो जगहों पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. अंबा थाना क्षेत्र के बेला गांव के समीप उत्तर कोयल नहर पुल पर बाइक दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, औरंगाबाद-डालटेनगंज रोड धनीबार के समीप तीन बाइक एक-दूसरे से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि एक बाइक पर सवार कैमरामैन और दूसरी बाइक पर सवार प्राइवेट सिक्यूरिटी कंपनी के सीओ की मौत हो गयी. जबकि, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बुधवार की रात की है. दोनों जगहों पर हुए इस हादसों में कुल छह लोगों की मौत हो गयी है. वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर है.
दो अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत
पहली घटना में मृतक कुटुंबा के पूरब बाजार निवासी प्रेम सिंह के 23 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार और झारखंड राज्य के पलामू जिले के पड़वा थाना क्षेत्र के कोकरसा निवासी सत्येंद्र पांडेय शामिल है. जो घायल है, उसका नाम ज्ञानू उर्फ हरसू है. वहीं, दूसरी जगह हुई घटना मृतक बड़ेम ओपी थाना क्षेत्र के ससना गांव निवासी सुधीर पासवान ( 25), टंडवा थाना क्षेत्र के बेंगाही गांव निवासी राजकुमार (24) और देव थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी नीतीश कुमार शामिल हैं.
पहली घटना
जानकारी के अनुसार, विवेक कुमार कुटुंबा थाना क्षेत्र के गोवास गांव निवासी कुंदन कुमार की शादी में वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए अंबा थाना क्षेत्र के कोदइल गांव गया था. उसी बरात में विवेक के साथ ज्ञानू उर्फ हरसू भी पहुंचा था. शादी समारोह समाप्त होने के बाद दोनों वापस घर लौट रहे थे. जैसे ही दोनों बाइक से धनीबार गांव के समीप पहुंचे, वैसे ही झारखंड के रहने वाले सत्येंद्र पांडेय की बाइक से उसकी बाइक टकरा गयी. मौके पर ही विवेक की मौत हो गयी, जबकि ज्ञानू और दूसरी बाइक पर रहे सत्येंद्र पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा ले जाया गया. इसके बाद वहां से दोनों को रेफर कर दिया गया. परिजन इलाज के लिए जमुहार मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गयी.
Also Read: बिहार में 646 जब्त वाहन दो माह में हुए ऑनलाइन नीलाम, जानें पांच साल में कितने बिके थे ऑफलाइन जब्त वाहन
दूसरी घटना
जानकारी के अनुसार तीनों बाइक से देव की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में किसी तरह से बाइक अनियंत्रित होकर बेला गांव के समीप पुल से टकरा गई व तीनों गिर पड़े. तीनों युवक किसी जान पहचान वाले व्यक्ति से मिलने गए थे. वापस लौटने के दौरान उनकी बाइक पुल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दो की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि एक युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.