पटना. Road Accident: बिहार के बगहा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. तेजर रफ्तार बाइक चालक अनियंत्रित होकर पेड़ में टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गयी. जबकि बाइक पर सवार एक अन्य युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. यह घटना भितहा थाना क्षेत्र के गोड़रिया मुख्य सड़क मार्ग की है. जानकारी के अनुसार, सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के मनसा छापर बाजार निवासी गणेश मुसहर का 25 वर्षीय पुत्र हरिंदर मुसहर बुधवार को अपने पड़ोस के दोस्त सुनील मुसहर के साथ बाइक से भितहा थाना क्षेत्र के किसी रिश्तेदार के घर गया हुआ था. वही देर शाम में अपने घर वापस आ रहा था कि घना कोहरा होने के कारण तेज बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी. जिसमें बाइक पर सवार दोनों युवक बुरी तरह से जख्मी हो गये.
घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना भितहा थाना की पुलिस को दी. घटनास्थल पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पीएचसी भितहा में भर्ती कराया. जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करते हुए हरिंदर मुसहर व सुनील मुसहर की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा रेफर कर दिया. लेकिन रेफर के दौरान हरिंदर मुसहर की रास्ते में ही मौत हो गयी. जिसकी पुष्टि अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक जांच के दौरान कर दिये. वही दूसरा घायल सुनील मुसहर का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Also Read: वैशाली में दो बदमाश युवकों ने छात्रा पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग, सदर अस्पताल में भर्ती
चिकित्सक डॉ. चंचल बाला ने बताया कि घायल युवक के पैर में गंभीर चोट आई है. पैर टूटने की आशंका जताई जा रही है. जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा. इधर पुलिस के सूचना पर मृतक के परिजन अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच गए हैं. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने में जुटी हुई है. वही मृतक के पिता गणेश मुसहर व बड़ा भाई महेंद्र मुसहर ने बताया कि हरिंदर अपने दोस्त के साथ रिश्तेदार के घर गया हुआ था. जिसकी घर वापसी के दौरान सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.