14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतिया में तेज रफ्तार का कहर, ट्रक और ऑटो की टक्कर में मां की मौत, बेटा की हालत गंभीर

Road Accident: बेतिया में ट्रक और ऑटो की आमने-सामने टक्कर में ऑटो सवार एक महिला की मौत हो गई. जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

बेतिया के लौरिया-रामनगर मुख्य सड़क के पकड़ी बरगजवा चौक के समीप ट्रक और ऑटो की आमने-सामने टक्कर में ऑटो सवार एक महिला की मौत हो गई. जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद ट्रक लेकर भाग रहे चालक ने हड़बड़ी में पकड़ी बरजगवा चौक से समीप एक ट्रैक्टर में ठोकर मार दी और ट्रक गढ्ढे में पलट गया. हालांकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. इधर, घटना से गुस्साये लोगों ने बुधवार की सुबह घटनास्थल पर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस व स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से लोगों को समझा बुझाकर जाम खत्म कराया गया. हालांकि दो घंटे तक यहां आवागमन ठप रहा.

बेटे को गंभीर हालत में जीएमसीएच में कराया गया भर्ती

लौरिया थाना क्षेत्र के तेलपुर पंचायत के फोकरहिया टोला वार्ड 4 निवासी नथुनी मियां के 45 वर्षीय पत्नी अमरुदा खातुन अपने वजीर आलम के साथ ऑटो पर सवार होकर रामनगर जा रहीं थीं. अमरूदा खातुन व उनके बेटे को रामनगर से गोरखपुर के लिए ट्रेन पकड़ना था. दोनों इलाज कराने गोरखपुर जाने की तैयारी में थे. ग्रामीण सोनू आलम, सकिल अहमद, दिपक कुमार आदी ने बताया कि अमरुदा खातुन अपने लड़का वजीर आलम के साथ अपने घर से गोरखपुर इलाज कराने के लिए बगही देवराज चौक से ऑटो पर बैठ कर रामनगर ट्रेन पकड़ने जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में जैसे ही पकड़ी बरगजवा चौक पर पहुची की सामने से आ रहा ट्रक ऑटो में ठोकर मार दिया. जिससे मां और बेटा दोनों घायल हो गए.

Also Read: बेतिया में शराब की बोतल के साथ SI का फोटो हुआ वायरल, तस्वीर देखकर डीआइजी ने कही ये बात
ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर हुआ फरार

बेतिया मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान अमरुदा खातून की मौत हो गई. वहीं पुत्र वजीर आलम का इलाज चल रहा है. बुधवार को मृतका के परिजनों ने बगही देवराज चौक के समीप लौरिया रामनगर मुख्य सड़क पर टायर जलाकर करीब दो घंटा सड़क जाम किया. लौरिया थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि मृत महिला के गांव से कुछ लोग आकर सडक जाम किये थे. जिन्हें समझा बुझाकर वापस भेज दिया गया है. घटना की वृहत जानकारी के लिए रामनगर थानाध्यक्ष से बात कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें