Road Accident: सीवान में तेज रफ्तार का कहर, बाइक ने बच्ची को रौंदा, इलाज के दौरान मौत

सीवान में सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गयी है. मृतका की पहचान जयप्रकाश सिंह की सात वर्षीया पुत्री नीलम कुमारी के रूप में की गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2023 5:59 PM

सीवान. बिहार के सीवान जिले में तेज रफ्तार बाइक ने बुधवार को घर के सामने खड़ी बच्ची को रौंद दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. आनन-फानन में परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गयी. यह घटना महादेवा ओपी क्षेत्र के झुनापुर गांव की बतायी जा रही है. मृतका की पहचान जयप्रकाश सिंह की सात वर्षीया पुत्री नीलम कुमारी के रूप में की गयी. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि नीलम अपने घर के सामने खड़ी थी. तब आंखोंपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे रौंद दिया.

घायल बच्ची की इलाज के दौरान मौत

बच्ची खून से लथपथ गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसके बाद बाइक चालक मौका देख फरार हो गया. लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी और परिजन घर से बाहर निकले. आनन-फानन में बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इधर मौत की सूचना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. परिजनों का कहना है कि जिस बाइक ने बच्ची को रौंदा है. वह बगल के ही गांव दारोगा हाता का है और बाइक चालक को भी गंभीर चोट आयी है. जिसे सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए लोग लेकर आये थे.

Also Read: सीवान में दुकानदार की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे व्यवसायी, भीड़ ने टायर जलाकर किया प्रदर्शन
घटना की जांच में जुटी पुलिस

इलाज के बाद उसे लेकर फरार हो गये. इधर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया और पुलिस बाइक चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. परिजनों ने यह भी बताया कि नीलम दो बहनों में छोटी थी. जिसकी एक बहन लक्ष्मी है. महादेव ओपी प्रभारी कुंदन कुमार पांडे ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही बाइक चालक की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version