25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Road Accident: औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा, एक की दर्दनाक मौत, दो लोग घायल

Road Accident: पटना-औरंगाबाद पर दाउदनगर थाना क्षेत्र के जिनोरिया स्थित पेट्रोल पंप के पास यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गयी.

बिहार के औरंगाबाद जिले के NH-139 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां पर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. पटना-औरंगाबाद पर दाउदनगर थाना क्षेत्र के जिनोरिया स्थित पेट्रोल पंप के पास यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. जानकारी के अनुसार ओबरा थाना क्षेत्र के ऊब पंचायत के रामपुर निवासी प्रवीन कुमार, कल्लू कुमार और रंजन कुमार कार पर सवार थे. यह पता नहीं चल पाया वे किसी बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे या शामिल होने जा रहे थे. इसी बीच सामने से आ रही दूसरी कार से आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं कार सवार तीनों व्यक्ति घायल हो गए.

औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा

इस सड़क दुर्घटना में एक और व्यक्ति के घायल होने का पता चला है, जिसका इलाज सदर अस्पताल औरंगाबाद में चल रहा है. विकटा में सवार लोग भी घायल हो सकते हैं. जिनके बारे में कोई सूचना नहीं है. घटना स्थल पर ही दुर्घटनाग्रस्त कार दोनों सड़क किनारे हैं. बताया जा रहा है कि घायलों को अरविंद अस्पताल में लोगों ने पहुंचाया. जहां पर उनका इलाज शुरू किया गया. घायल प्रवीण कुमार को बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया.

Also Read: Weather: पटना में छाया रहा कोहरा, 11 बजे के बाद निकली धूप, शहर से लेकर गांव तक शीतलहर जारी
एक की दर्दनाक मौत

सूत्रों से पता चला कि सोमवार की सुबह इलाज के दौरान ही प्रवीण की मौत हो गई. इसकी पहचान अरंडा के रामपुर निवासी राम इकबाल सिंह के पुत्र के रूप में की गई है. इसकी उम्र 18 वर्ष बताई जाती है. अन्य घायल 28 वर्षीय कल्लू कुमार और 20 वर्षीय रंजन कुमार रामपुर के ही बताए जाते हैं. दोनों घायलों का इलाज अरविंद अस्पताल दाउदनगर में किया जा रहा है. थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि घटना की सूचना है, लेकिन अन्य कोई विवरण उपलब्ध नहीं है. कोई भी व्यक्ति प्राथमिकी के लिए थाना नहीं पहुंचा है. दोनों घायल बेहोश हैं और कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें