बिहार के कैमूर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. कैमूर में गुरुवार को एनएच दो पर थाना क्षेत्र के डाकबंगला के पास खड़े ट्रक में यूपी के तरफ जा रहे बालू लदे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में बालू लदे ट्रक के चालक की मौत हो गयी. वहीं, खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रक चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के अमेठी जिला अंतर्गत ओइलीपुर गांव निवासी मोहम्मद जमा का पुत्र मोहम्मद तौफिक है. वहीं गंभीर रूप से घायल खलासी ओइलीपुर गांव का मेराज हुसैन है.
घटना के बाद आसपास रहे लोगों की भीड़ जुट गयी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने गंभीर रूप से घायल चालक व खलासी को ट्रक से निकालकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान चालक की मौत हो गयी. वहीं गंभीर रूप से घायल खलासी को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार, रोहतास के डेहरी से मोहम्मद तौफिक ट्रक पर बालू लोड कर एनएच के रास्ते कुदरा मोहनिया होने उत्तर प्रदेश जा रहा था. इससे पहले बालू लदा ट्रक गुरुवार की अहले सुबह कुदरा थाना क्षेत्र के एनएच दो पर डाकबंगला के पास पहुंचा. इधर पहले से एनएच दो पर एक ट्रक खड़ा था. इसी बीच बालू लदे ट्रक की टक्कर खड़े रहे ट्रक में हो गयी. टक्कर के बाद बालू लदे ट्रक के चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद जुटे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के केबिन में फंसे चालक व खलासी को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल रेफर कर दिया.