आरा में भीषण सड़क हादसा, साइकिल सवार युवक को बस ने कुचला, लोगों ने सड़क जाम कर किया आगजनी
भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के पटना-बक्सर फोरलेन पर तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार युवक को रौंद दिया. इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. घटना से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने आगजनी कर सड़क जाम कर दी.
बिहार के भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के पटना-बक्सर फोरलेन पर कोईलवर पेट्रोल पंप के समीप एक तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार युवक को रौंद दिया. इस हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान कोईलवर थाना क्षेत्र के कुबेरचक निवासी अखिलेश राय के 19 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार के रूप में की गयी है. घटना के बाद कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल हो गया. इधर घटना से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने आगजनी कर सड़क जाम कर दी. पटना-बक्सर फोरलेन पर कोईलवर-डोरीगंज मोड़ से पहले हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
साइकिल से दवा लेने जा रहा था कोईलवर
जाम कर रहे आक्रोशित लोगों ने बताया कि कृष्णा सुबह में साइकिल से दवा लेने कोईलवर जा रहा था. जैसे ही वह मनभावन होटल के छपरा मोड़ से कोईलवर की ओर आगे बढ़ा, तेज गति से आ रही बस ने उसे रौंद दिया. बुरी तरह रौंदने के बाद बस छपरा की ओर फरार हो गयी. घटना इतनी वीभत्स थी कि शव क्षत-विक्षत हो गया. इधर घटना के बाद आक्रोशित हुए सैकड़ों लोग फोरलेन पर आ गये और टायर जला कर सड़क जाम कर दी. दो घंटे तक आक्रोशित सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करते रहे. बाद में स्थानीय पुलिस द्वारा उन्हें समझा बुझा कर जाम हटाया गया.
Also Read: बिहार में सरस्वती पूजा कमेटियों को लेना होगा लाइसेंस, अश्लील गाना बजाने पर होगी कार्रवाई
दो भाइयों में बड़ा था कृषणा, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
सुबह दवा लेने कोईलवर निकले कृष्णा की अचानक सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद हर कोई अवाक रह गया. परिजनों में मौत के बाद चीख पुकार मच गयी. मां मंजू देवी बेटे की मौत की बात सुन चीख उठीं. रोते-रोते वह बार-बार बेहोश हो जाती. किसी तरह लोग पानी के छींटे मार कर उठाते तो फिर वो कृष्णा को याद कर रोने लगती. इधर कृष्णा के पिता अखिलेश राय को जैसे सांप सूंघ गया. दुर्घटनास्थल पर पहुंचे तो बेटे के शव को देख कर उन्हें काठ मार गया. काफी देर तक एकटक बेटे के शव को देखने के बाद फफक पड़े. छोटा भाई राहुल रो रोकर बड़े भाई को उठाने की कोशिश करता जिसे देखकर हर किसी की आंखें नम हो रही थीं.