Bihar News: बांका जिला अंतर्गत कटोरिया के सुईया थाना अंतर्गत कटोरिया-बेलहर मुख्य मार्ग पर टंगेश्वर मोड़ के समीप रविवार को हुई ऑटो दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान कटोरिया थाना क्षेत्र के बूटबरिया गांव निवासी महेंद्र तुरी उर्फ दुखु तुरी के पुत्र गोपाल तुरी (32वर्ष) के रूप में हुई है. ससुरालवालों की प्रताड़ना से परेशान बहन को लाने वह अपनी दूसरी बहन के गांव जा रहा था.रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गया.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही सुईया थानाध्यक्ष मनीष कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही गंभीर रूप से जख्मी गोपाल तुरी को गश्ती वाहन से ही रेफरल अस्पताल कटोरिया पहुंचाया. डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, हादसे की सूचना पर युवक के परिजन काफी संख्या में अस्पताल पहुंचे. पीड़ित परिजनों की चीख-चित्कार व दहाड़ से अस्पताल परिसर का माहौल गमगीन हो गया. युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा.
परिजनों ने बताया कि गोपाल यादव की एक बहन निशा देवी की शादी फुल्लीडुमर में हुई है. पति के की प्रताड़ना से त्रस्त निशा देवी कोआदह में अपनी बहन कंकई देवी के घर पर रह रही थी. ससुरालवालों की प्रताड़ना से परेशान बहन निशा देवी को अपने घर लाने गोपाल तुरी कौआदह गांव जा रहा था. टंगेश्वर मोड़ पर चालक द्वारा संतुलन खो देने के कारण ऑटो पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में गोपाल तुरी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सुईया पुलिस द्वारा अस्पताल लाने पर पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सुईया पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया है. चालक गाड़ी छोड़ कर भाग निकलने में सफल रहा.
Also Read: Bihar Breaking News Live: शिक्षक ने अपहरण कर तुषार की ले ली जान, पैट्रोल छिड़क कर शव जलाया
ऑटो दुर्घटना में मृत गोपाल तुरी के चार छोटे-छोटे बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है. हादसे को लेकर पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. एक दिन पहले ही अपने मायके कुमरी (संग्रामपुर) गयी पत्नी अंजनी देवी रविवार की देर शाम अपने चार बच्चों के साथ दहाड़ मारती हुई रेफरल अस्पताल पहुंची. शव को देखते ही वह बार-बार बेहोश हो जा रही थी.
Published By: Thakur Shaktilochan