Bihar News: बांका में ऑटो और बोलेरो की टक्कर, देवघर जा रहे 8 कांवरिये घायल, भागलपुर किया गया रेफर

बांका के सुइया थाना क्षेत्र में एक बोलेरो और ऑटो में भीषण टक्कर हुई है. इस दुर्घटना में 8 कांवरिये गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2022 12:08 PM

बिहार के बांका में ऑटो और बोलेरो में भीषण टक्कर में 8 कांवरिया घायल हो गये हैं. सभी जख्मी को भागलपुर रेफर कर दिया गया है. मामला सुईया थाना क्षेत्र का है. टोनापाथर गांव के समीप शुक्रवार को कांवरियों से भरी ऑटो और बोलेरो के बीच सीधी टक्कर हो गई, इस हादसे में 8 कांवरिये गंभीर रूप से घायल हो गए.

दुर्घटना में हताहत हुए सभी श्रद्धालु लखीसराय के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के खावा गांव के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि सभी कांवरिये सुलतानगंज से गंगा जल लेकर पूजा अर्चना करने बाबाधाम जा रहे थे. अचानक रास्ते में ही टोनापाथर गांव के समीप ये हादसा हो गया. इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. सुईया थाना की पुलिस टीम के द्वारा सभी घायलों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

रेफरल अस्पताल में डॉक्टर एसडी मंडल ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. घायलों में रेशम कुमारी, राजेश महतो, सीता देवी, जीरा देवी, मीरा देवी, विमला देवी, चानो देवी और पंकज महतो शामिल हैं. वहीं प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल कांवरियों को सदर अस्पताल बांका रेफर किया गया. वहां से भी उन्हें बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version