Bihar: बांका में मैट्रिक परीक्षार्थी को ट्रक ने रौंदा, एग्जाम सेंटर जा रही छात्रा की मौत से मचा कोहराम

Road Accident News: बांका में मैट्रिक परीक्षा देने जा रही एक छात्रा सड़क हादसे का शिकार बन गयी. एक ट्रक से रौंदे जाने पर छात्रा की मौत हो गयी. छात्रा अपने भाई और सहेली के साथ बाइक पर सवार होकर एग्जाम सेंटर जा रही थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2023 12:39 PM

Road Accident News: बांका में मैट्रिक परीक्षा देने जा रही एक छात्रा की मौत सड़क हादसे में हो गयी. अपने भाई के साथ एग्जाम सेंटर जा रही छात्रा की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. घटना जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के महराणा हाट के पास की है. जहां एक बेलगाम ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक पर सवार छात्रा सरस्वती कुमारी सड़क पर गिर गयी और ट्रक ने छात्रा को रौंद दिया. छात्रा की मौत हो गयी जबकि बाइक चलाने वाला गुलशन व एक अन्य छात्रा बाल-बाल बच गयी.

ट्रक ने सरस्वती को रौंदा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला सोभनपुर गांव के उमेश ठाकुर की पुत्री सरस्वती अपने भाई के साथ मैट्रिक परीक्षा देने जा रही थी. अचानक एक बेलगाम ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में सरस्वती की मौत हो गयी जबकि बाइक पर सवार एक अन्य छात्रा ने कूदकर अपनी जान बचाई.

भाई के साथ जा रही थी सरस्वती

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. शव के पोस्टमार्टम की प्रकिया चल रही थी. वहीं हादसे के बारे में पता चलते ही मृतका के परिजन रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे. सरस्वती के पिता को रो रोकर बुरा हाल है. बता दें कि बुधवार को भी बांका में मैट्रिक परीक्षार्थी के साथ सड़क हादसा हुआ था. इसमें एक छात्रा बाल-बाल बच गयी थी. जख्मी हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया था.

Also Read: बिहार में 2401 फर्जी शिक्षकों की गिरफ्तारी के आदेश, सभी जिलों में धरपकड़ होगी तेज, पुलिस मुख्यालय भी अब सक्रिय
नवादा में भी हुआ था हादसा

बुधवार को नवादा में भी मैट्रिक परीक्षार्थी की मौत सड़क हादसे में हो गयी थी. मैट्रिक परीक्षा देने एक ही बाइक पर चार युवक सवार होकर जा रहे थे. इस दौरान वो एक ट्रक की चपेट में आ गए. हादसे में एक युवक की मौत हो गयी थी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version