14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय में सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौके पर ही मौत

बेगूसराय में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है. जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के मलहडीह गांव में तेज गति से आ रही बस ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद डाला. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

बेगूसराय. बेगूसराय में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है. जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के मलहडीह गांव में तेज गति से आ रही बस ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद डाला. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से गुस्साये लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और बस को घेरकर उसमें जमकर तोड़फोड़ की. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया है. मामले की जांच की जा रही है.

परिजनों का गुस्सा फूंट पड़ा

मृतक युवकों की पहचान मलहडीह के वार्ड संख्या 6 निवासी जगदीश सहनी के 20 वर्षीय बेटे शिवम कुमार और उनके ही 19 साल के नाती नितेश कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों लड़के पल्सर बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरा की तरफ से आ रहे थे, तभी मलहडीह शिव मंदिर मोड के पास संजात से आ रही बस ने उन्हें कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी है. इसके बाद परिजनों का गुस्सा फूंट पड़ा.

बस में जमकर तोड़फोड़ की

इस घटना के बाद ड्राइवर बस को सड़क पर खड़ी कर मौके से फरार हो गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और सड़क जाम कर बस में जमकर तोड़फोड़ की. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साये लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस फरार बस ड्राइवर को तलाश कर रही है. अब तक चालक का सुराग हाथ नहीं लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें