Loading election data...

बेगूसराय में सड़क हादसा, ट्रक ने जीप को मारी ठोकर, सीओ समेत पांच घायल

घटना की सूचना पर सिंघौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और वाहन को जब्त कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. टक्कर इतनी भीषण थी कि सीओ का वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस मौजूद है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2023 4:55 PM

बेगूसराय. शहर के सिंघौल थाना क्षेत्र के सुशील नगर के पास एनएच 31 पर ट्रक और अंचलाधिकारी के वाहन के बीच आमने-सामने भीषण टक्कर हो गयी. इस भीषण टक्कर में सीओ वाहन के चालक सिपाही और सीओ जख्मी हो गये हैं. घटना की सूचना पर सिंघौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और वाहन को जब्त कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. टक्कर इतनी भीषण थी कि सीओ का वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस मौजूद है.

सभी घायल खतरे से बाहर 

बताया जाता है कि बरौनी सीओ सुमन कुमार परीक्षा ड्यूटी में थे और प्रश्न पत्र लेकर बेगूसराय परीक्षा केंद्र जा रहे थे, तभी सुशील नगर के पास और सीओ वाहन और ट्रक में आमने सामने भीषण टक्कर हो गयी. टक्कर में सीओ का वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में सीओ वाहन के चालक दो सिपाही जख्मी हो गये हैं, जब सीओ को भी मामूली रूप से जख्मी है. सभी घायलों को तत्काल पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि इलाज के बाद सभी घायल खतरे से बाहर हैं.

ये हुए घायल 

घायलों में सीओ भवन पर सवार दरोगा अनिल कुमार सिंह होमगार्ड जवान परविंदर यादव उदय कुमार झा और चालाक धर्मेंद्र कुमार शामिल है. हालांकि सभी का प्राथमिक उपचार निजी अस्पताल में किया गया है और सभी खतरे से बाहर हैं. घायल सीओ सुमन कुमार ने बताया कि प्रश्नपत्र पहुंचाने जाने के दौरान अनियंत्रित टैंक लोरी ने ठोकर मार दी जिसमें घायल हो गए हैं. इस संबंध में एक प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज करा दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version