Loading election data...

Bihar: बेतिया में तेज रफ्तार थार ने पांच को रौंदा, महिला समेत तीन राहगीरों की मौत, दो जख्मी …

थार गाड़ी ने बेतिया में पांच लोगों को रौंद दिया है. इस हादसे में महिला समेत तीन राहगीरों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दो जख्मी हो गये हैं. सूचना मिलने पर पुलिस ने गार्डर से टकराकर क्षतिग्रस्त हुई थार गाड़ी को कब्जे में ले लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2023 10:05 PM
an image

बिहार के बेतिया शहर के छावनी में सोमवार की रात तेज रफ्तार थार गाड़ी ने पांच राहगीरों को रौंद दिया. इसके बाद सर्विस लेन के गार्डर में जा टकराई. इस हादसे में महिला समेत तीन राहगीरों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दो जख्मी हो गये हैं. सूचना मिलने पर पुलिस ने गार्डर से टकराकर क्षतिग्रस्त हुई थार गाड़ी को कब्जे में ले लिया है. घटना के बाद  थार का चालक मौके से फरार बताया जा रहा है.        

इधर, घटना की सूचना मिलते ही एसपी डी अमरकेश समेत सभी सीनियर पुलिस ऑफिसर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. हादसे में मरे तीनों शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि घायलों को एसपी ने इलाज के लिए जीएमसीएच भेजवाया है. इस घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई है. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों के अनुसार मनुआपुल से तेज रफ्तार थार गाड़ी बेतिया की तरफ आ रही थी. लौरिया रोड में ग्रीन फील्ड स्कूल के समीप गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और दो बाइक, एक साइकिल व दो पैदल राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद खुद सर्विस लेन के गार्डर में जा टकरायी. 

मरने वालों में कालीबाग के समीर समेत तीन शामिल हैं. पुलिस अन्य मृतक और जख्मी की शिनाख्त का प्रयास कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि थार गाड़ी मनुआपुल के रणविजय सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है. घटना के समय गाड़ी मालिक का बेटा गाड़ी चला रहा था.

मुजफ्फरपुरः ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर सीहो चौक के पास सोमवार को ईंट लदे ट्रक की ठोकर से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायल वैशाली जिले के कुरिया निवासी अवधेश कुमार (25) एवं लछुराव गांव निवासी चंद्रशेखर कुमार (25) हैं. वहीं घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची सकरा पुलिस ने दोनों घायलों को सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया.

घायल युवक की होनी थी शादी

बताया गया कि घायल अवधेश कुमार की सोमवार को शादी होनी थी. शाम में बरात जानी थी़  इसकी तैयारी के लिए अवधेश अपने जीजा चंद्रशेखर के साथ मुजफ्फरपुर से बाइक से खरीदारी कर घर लौट रहा था. इस दौरान उमेश ईंट लदे ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया. इस घटना में अवधेश का पैर कुचल गया. वहीं उसका जीजा भी गंभीर रूप से घायल हो गया. 

बाइक दुर्घटना में वृद्ध की मौत

बोचहां (मुजफ्फरपुर) थाना क्षेत्र के कनहारा में सोमवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार वृद्ध की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. उसकी पहचान दरभंगा जिले के सिमरी थाना के सिमरी गांव के रामचंद्र साह के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि दोपहर में सूचना मिली कि कनहारा में एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इसके बाद पुलिस बल को भेजकर वृद्ध को एसकेएमसीएच भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गयी. परिजनों के पहुंचने पर शव को पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया गया.

स्कॉर्पियो की ठोकर से बाइक सवार तीन की मौत

स्कॉर्पियो की ठोकर से बाइक सवार दंपती समेत तीन की मौत हो गयी है. घटना बरूराज थाना क्षेत्र के ठिकहां गांव के पास हुई है. सोमवार को उसके भाई दिनेश शर्मा ने एसकेएमसीएच में फर्दबयान दर्ज कराया है. उसने बताया कि उसका भाई गणेश शर्मा दिल्ली में बिजली वायरिंग का काम करता था. 15 जुलाई की सुबह वह बाइक से ही अपनी पत्नी शीला देवी और भांजा रौशन कुमार के साथ मधुबनी के लिए चला. 16 जुलाई की शाम को बरूराज थाना के ठिकहां गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही एक स्कॉर्पियो ने बाइक में ठोकर मार दी.

इससे मधुबनी के फुलपरास थाने के बलुआ निवासी रौशन कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी.  जख्मी गणेश और शीला को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. इलाज के क्रम में दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उसके भाई ने स्कार्पियो के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है. वाहन चालक फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है

Exit mobile version