Loading election data...

Bihar: भागलपुर में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, स्कूल जा रहे आधा दर्जन बच्चे जख्मी

भागलपुर में एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल के बच्चों को लेकर जा रहे ऑटो में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में आधा दर्जन बच्चे जख्मी हुए हैं. प्रतिबंध के बावजूद ट्रकों का सरेआम चलना पुलिस पर सवाल खड़ा करता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2022 2:23 PM

Bihar News: भागलपुर में तिलकामांझी थाना क्षेत्र के जेल रोड पर छात्र-छात्राओं को लेकर माउंट एसीसी स्कूल जा रही एक टेंपो में शनिवार सुबह अनियंत्रित ट्रक ने धक्का मार दिया. घटना में टेंपो क्षतिग्रस्त हो गया और टेंपो पर सवार चालक सहित आधा दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं घायल हो गये. घटना के तुरंत बाद सड़क पर जा रहे यात्रियों की मदद से घायल छात्र-छात्राओं को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से कई परिजन अपने बच्चों को लेकर किसी निजी अस्पताल चले गये.

ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार, शनिवार को तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. ऑटो में सवार आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए. जब तक मौके पर पुलिस पहुंचती तब तक धक्का मारने वाला ट्रक चालक अपनी गाड़ी को लेकर वहां से फरार हो गया. हादसे का शिकार हुए छात्र-छात्राओं में दो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. जिनका इलाज मायागंज अस्पताल के पेइंग वार्ड में कराया जा रहा है.

दो बच्चे गंभीर रूप से घायल

मिली जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह इशाकचक का रहने वाला टेंपो चालक शेरू भीखनपुर इलाके के करीब एक दर्जन बच्चों को उनके घर से टेंपो में बैठा कर रानी तालाब स्थित माउंट एसीसी स्कूल सीनियर सेक्शन जा रहा था. इसी क्रम में जेल रोड पर कैंप जेल से आगे बढ़ते ही तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने उनकी टेंपो में धक्का मार दिया. जिससे टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गयी. और टेंपो पर सवार सभी बच्चे घायल हो गये. जिनमें छह बच्चों को काफी चोटें आयी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये.

Also Read: नीतीश कैबिनेट में कांग्रेस को कितने मंत्री पद मिलेंगे? लालू यादव से मिले बिहार प्रभारी, जानें क्या कहा…
भागलपुर पुलिस पर आरोप

गंभीर रूप से घायल माउंट एसीसी स्कूल के कक्षा 8वीं के छात्र आर्यन कुमार और कक्षा 9वीं की छात्रा भीखनपुर विषहरी स्थान के समीप रहने वाले संजीव कुमार की 15 वर्षीय पुत्री श्रुति कुमारी का इलाज मायागंज अस्पताल में ही चल रहा है. जबकि कुछ छात्र-छात्राओं को नाथनगर सहित शहर के कुछ अन्य निजी अस्पताल व क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचे आक्रोशित परिजनों ने भागलपुर पुलिस पर आरोप लगाया है कि प्रतिबंध के बावजूद पैसे लेकर ट्रकों को शहर में एंट्री कराया जाता है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version