भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, ऑटो-ट्रक की टक्कर में अररिया से मुंडन कराने आए तीन लोगों की मौत, 10 घायल

बिहार के भागलपुर में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. अररिया से भागलपुर में बच्चे का मुंडन कराने आया पूरा परिवार हादसे का शिकार हो गया है. बताया जा रहा है कि अररिया से देवेंद्र यादव का परिवार भागलपुर के कुप्पा घाट आया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2023 12:55 PM

बिहार के भागलपुर में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. अररिया से भागलपुर में बच्चे का मुंडन कराने आया पूरा परिवार हादसे का शिकार हो गया है. बताया जा रहा है कि अररिया से देवेंद्र यादव का परिवार भागलपुर के कुप्पा घाट आया था. वहां, मुंडन के बाद 13 लोग एक ऑटो में सवार होकर वापस जा रहे थे. इसी दौरान ऑटो एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गयी. इस घटना में तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों का इलाज चल रह है. घटना की जानकारी मिलते ही, पुलिस मौके पर पहुंच गयी और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

मुंडन कराने आए बच्चे के पिता और दादी की मौत

दुर्घटना जिला पुलिस नवगछिया थाना के अंतर्गत रंगरा चौक के पास हुई है. घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस ने बताया कि देवेंद्र यादव अपने बेटे मुकेश का मुंडन कराने अररिया से भागलपुर के कुप्पा घाट आये थे. वापस लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गए. मुंडन के बाद परिवार ऑटो से वापस लौट रहा था. ऑटो में कुल 13 लोग सवार थे. इस हादसे में मुकेश की दादी सरिया देवी पति का नाम नारायण यादव, देवेंद्र यादव पिता नारायण यादव और चंदा देवी की मौत हो गयी है. पूरा परिवार अररिया के तोप नवाबगंज के पुक्का बाजार थाना का रहना वाला था. घटना के बारे में परिवार के अन्य सदस्यों को सूचना दे दी गयी है.

Also Read: बिहार: पटना जंक्शन पर दुरंतो एक्सप्रेस से मिला 7 करोड़ का सोना, कमर में बांधकर ले जा रहे थे 12 किलो गोल्ड
ट्रक की रफ्तार और ऑटो के ओवर लोड के कारण हुआ हादसा

स्थानीय लोगों ने बताया कि ऑटो कुप्पा घाट की तरफ से आ रहा था. ऑटो ओवर लोड था. इस कारण काफी धीरे चल रहा था. जबकि, ट्रक की रफ्तार तेज थी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी तेज आवाज लोगों ने काफी दूर तक सुनी. टक्कर के बाद चीख पुकार मच गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version