Bihar News: भोजपुर जिले में तेज रफ्तार का कहर दिखा. मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गयी. जबकि मृतक की पत्नी और बेटा गंभीर रूप से जख्मी है. घटना जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र अंतर्गत असधन मठिया मोड़ की है. बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर परिवार के तीन सदस्य पटना जा रहे थे. रास्ते में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, असधन मठिया मोड़ के पास एक बाइक पर सवार पति-पत्नी और पुत्र सड़क हादसे का शिकार बन गये. गड़हनी थाना क्षेत्र के मुंडरी गांव के रहने वाले नवल किशोर चौधरी अपनी पत्नी जीतन देवी और पुत्र के साथ इलाज के सिलसिले में पटना जा रहे थे. अचानक असधन मठिया मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को कुचल दिया. जिसमें नवल चौधरी की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि पत्नी और पुत्र जख्मी हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में किया. महिला व उसके जख्मी पुत्र को फौरन अस्पताल भेजा गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महिला बुरी तरह जख्मी हैं और उनका एक पैर दुर्घटना में कट गया है.
Also Read: नेपाल से आकर बिहार में तबाही मचा रहा हाथियों का झुंड, मकान की दीवार को तोड़ा, रतजगा कर रहे ग्रामीण
बता दें कि सोमवार को दिनारा में भी अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन लोग जख्मी हुए थे. दिनारा-आरा-मोहनियां नेशनल हाइवे पर ये घटना घटी थी. जब शाम को करीब 7 बजे एक वाहन की चपेट में तीन लोग आ गये थे. अपनी बेटी का इलाज कराकर लौटने के क्रम में खलसापुर निवासी सुरेंद्र सिंह हादसे का शिकार बने थे. तीन लोगों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
वहीं दावथ के कोआथ बाजार के पास सोमवार को एक सड़क हादसा हुआ था. जब एक सरकारी एंबुलेंस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी थी. जिसके बाद बाइक पर सवार युवक सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में जा गिरा था और गंभीर रूप से जख्मी हो गया था.