Loading election data...

सीमांचल में रफ्तार का कहर: अररिया, किशनगंज व पूर्णिया में सड़क हादसे, आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत

होली के दिन सीमांचल में रफ्तार का कहर देखने को मिला. अररिया, पूर्णिया और किशनगंज में सड़क हादसों की कई घटनाएं घटी है. इसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी. वहीं कई लोग हादसे में जख्मी हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2023 3:09 PM

Road Accident Bihar: बिहार में होली को लेकर एक तरफ जहां लोगों का स्वजनों के यहां आना-जाना लगा रहा. वहीं सड़क हादसे की घटनाएं भी कई जगहों पर घटी हैं. सीमांचल में रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां अलग-अलग जिलों में कई जगहों पर सड़क हादसे में कई लोगों की जान गयी. अररिया, पूर्णिया और किशनगंज में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत सड़क हादसे में हुई है.

पूर्णिया में रफ्तार का कहर

पूर्णिया के अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क हादसे ने 4 लोगों की जान ले ली. पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र में कृषि कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया. कस्बा से पूर्णिया होली खेलने बाइक पर सवार होकर युवक जा रहे थे. विपरित दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक के अंदर बाइक चली गयी और एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो लोग जख्मी हैं.

पूर्णिया की घटना

पूर्णिया के ही नगर थाना क्षेत्र के चूनापुर वन विभाग तीन टोलिया के पास कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि सरसी थाना क्षेत्र के चंपावती में ऑटो पलटने से एक युवक की मौत हो गयी. सभी घटनाओं की वजहों में शराब के सेवन की आशंका जताई जा रही है.

Also Read: Bihar: वैशाली में बोलेरो ने बाइक को रौंदा, दोस्त के ससुराल जा रहे तीन युवकों की मौत, पसरा मातम
अररिया में सड़क हादसे

अररिया में होली के दिन दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गयी. जबकि एक ही हालत नाजुक है.फारबिसगंज रानीगंज मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें बहन की शादी का कार्ड बांटने जा रहे युवक की मौत हो गयी जबकि उसका दोस्त जख्मी है. दूसरी घटना में रवाहा की ओर बाइक से जाते हुए एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी.

किशनगंज में सड़क हादसा

किशनगंज के सिंघिया चौक पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें एक बोलेरो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए किशनगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जख्मी की हालत गंभीर है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version