बिहार: मुजफ्फरपुर में स्कूटी के ऊपर से गुजरी ट्रक, सड़क हादसे में पति- पत्नी की मौत, लोगों की जुटी भीड़

‍Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में स्कूटी और ट्रक में आमने- सामने की टक्कर हो गई. इसके बाद ट्रक स्कूटी के ऊपर से गुजर गई. इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है.

By Sakshi Shiva | December 17, 2023 1:41 PM

‍Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में स्कूटी और ट्रक में टक्कर हुई है. ट्रक स्कूटी के ऊपर से गुजर गई. सड़क दुर्घटना में पति और पत्नी की मौत हो गई. यह पूरा मामला मनियारी थाना इलाके का है. बताया जाता है कि पति व पत्नी काजिंदा की ओर जा रहे थे. लेकिन, इस दौरान यह सड़क हादसे का शिकार हो गए. वहीं, मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और अफरा- तफरी का माहौल हो गया. बताया जाता है कि स्कूटी अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. इसमें स्कूटी सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जिले के पेट्रोल पंप के समीप की यह घटना है. सूचना मिलती ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है. पुलिस ने दोनों ही शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.

पुलिस ने वाहन को किया जब्त

पुलिस की ओर से स्कूटी और ट्रक दोनों को ही जब्त कर लिया गया है. बताया जाता है कि स्कूटी मुजफ्परपुर से काजीइंडा की ओर जा रही थी. इसी दौरान स्कूटी अनियंत्रित होकर विपरित दिशा से आ रही ट्रक से टकरा गई. इस घटना में एक व्यक्ति सहित महिला की मौके पर ही मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार स्कूटी गलत रास्ते से यात्रा कर रही थी. ट्रक के सामने से आने पर स्कूटी का नियंत्रण ही बिगड़ गया.

Also Read: बिहार: DMCH के गेस्ट हाउस में चल रही थी शराब पार्टी, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की छापेमारी
ट्रक चालक हुआ फरार

ट्रक के स्कूटी के ऊपर गुजरने के बाद दोनों ही बुरी तरीके से घायल हो चुके थे. तुरंत ही दोनों की मौत भी हो गई. इसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा है. वहीं, ट्रक का चालक गाड़ी को छोड़कर फरार हो चुका है. मृतक की पहचान पूसा दिघरा के निवासी पिंटू शर्मा के रूप में की गई है. पुलिस इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती: संविदा पर बतौर लेक्चरर कार्यरत अभ्यर्थियों के लिए नोटिस जारी, ये जानकारी देना जरूरी
पिकअप और कंटेनर में हुई टक्कर

इधर, पटना के बिहटा- सरमेरा स्टेट हाइवे- 78 के पुनपुन थाना स्थित मदारपुर गांव के सामने अनाज लेकर जा रहे एक पिकअप की टक्कर सामने से आ रही एक कंटेनर से हो गयी. टक्कर इतना जोरदार था कि पिकअप सड़क पर ही पलट गई और उसका चालक पिकअप के नीचे दब गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. इधर, टक्कर के बाद भाग रहे कंटेनर को नदपुरा गांव के पास ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसके चालक व खलासी की पिटाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार, पुनपुन बाजार स्थित पकरी गली निवासी स्वर्गीय किशोरी गोप के 38 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार उर्फ बिन्नु यादव पुनपुन राज्य खाद्य निगम गोदाम से अपने पिकअप पर खाद्यान्न लेकर नूरीचक के विक्रेता अरूण कुमार के व्यापार स्थल पर जा रहा था. इसी बीच मदारपुर गांव के सामने विपरीत दिशा से आ रही एक कंटेनर ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे खाद्यान्न से लदा पिकअप पलटी खा गयी और उसका चालक अरविंद पिकअप के नीचे दब गया. इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस शव बरामद कर पीएचसी ले गयी, जहां से कागजी प्रकिया पूरी कर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी कर रही थी, उसी वक्त ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव उठाने से मना कर दिया. इधर, टक्कर के बाद भाग रहे कंटेनर को तीन किलोमीटर आगे नदपुरा गांव के पास ग्रामीणों व पिपरा पुलिस के सहयोग से पकड़ लिया. इस दौरान कंटेनर के चालक सह उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिला स्थित नसीरपुर थाना के ततारपुर निवासी इतवारी लाल के पुत्र ब्रजमोहन व फिरोजाबाद के ही नारगी थाना के फरैया निवासी खलासी राजेन्द्र को पकड़ उसकी पिटाई कर डाली. हालांकि पुलिस ने उन दोनों को अपने कब्जे में लेकर थाना चली गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष अवधेश पासवान ने बताया कि मृतक के परिजनों ने अंतिम संस्कार से लौटने के बाद लिखित देने की बात कही है.

Also Read: बिहार दरोगा बहाली: कैमूर में परीक्षा देने जा रही महिला जवान की मौत, ट्रेन की चपेट में आने से गई जान

Next Article

Exit mobile version