Loading election data...

बिहार: नालंदा में दो ट्रक की भिड़ंत, 20 फीट खाई में वाहन के गिरने के बाद लगी आग, चालक की जिंदा जलकर मौत

Road Accident: बिहार के नालंदा में सड़क दुर्घटना हुई है. यहां दो ट्रक की आपस में भिड़ंत हो गई. इसके बाद दोनों ही ट्रक 20 फीट नीचे एक खाई में जा गिरी. वाहन में आग लगने से चालक की मौत हो चुकी है.

By Sakshi Shiva | December 8, 2023 11:46 AM
an image

Road Accident: बिहार के नालंदा में दो ट्रक की आपस में टक्कर हो गई. इसके बाद दोनों ही ट्रक 20 फीट नीचे एक खाई में गिरी गई. सड़क हादसे में वाहन में आग भी लग गई. इस कारण एक चालक की मौत हो चुकी है. जबकि, दूसरे की स्थिति गंभीर है. यह पूरा मामला जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के उस्मानपुर मोड़ के पास की है. यहां दो ट्रक में आमने – सामने की टक्कर हो गई. इसके बाद सड़क किनारे खाई में वाहन गिर गई. दुर्घटना में एक चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई है. वहीं, दूसरे को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सड़क हादसे के कारण मौके पर अफरा- तफरी का माहौल हो गया था.

तेज रफ्तार के कारण हुआ सड़क हादसा

घायल चालक को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. इसके बाद इन्हें राजधानी पटना में रेफर कर दिया गया है. वाहन के सड़क किनारे गिरने से इसमें आग लग गई. मृतक की पहचान सारे थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी के रूप में की गई है. जख्मी की पहचान पटना के बढ़नपुरा गांव निवासी रामचंद्र प्रसाद के 40 साल के बेटे शिव कुमार के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग को बुझाया है. बताया जाता है कि शुक्रवार को एक ट्रक पटना की ओर जा रही थी. इसी दौरान सामने से आ रहे वाहन के साथ जोरदार टक्कर हो गई. बताया गया है कि तेज रफ्तार के कारण यह सड़क हादसा हुआ है.

Also Read: BPSC ने शिक्षक अभ्यर्थियों को दी राहत, चक्रवात तूफान मिचौंग व ट्रेन लेट होने के कारण परीक्षा के समय में बदलाव
मुजफ्फरपुर में ट्रक व बस में टक्कर

इधर, मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र में एनएच- 28 पर रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे ट्रक ने बेगूसराय रोडवेज की बस में जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गयी और अपनी जान बचाने के लिए इधर- उधर भागने लगे. हालांकि, घटना में दर्जनभर लोग चोटिल हो गये, कोई हताहत नहीं हुआ. दूसरी ओर वाहनों की टक्कर की तेज आवाज सुनकर बारिश में ही ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे. वहां देखा कि करीब एक दर्जन यात्री घायल होकर कराह रहे हैं. ग्रामीणों ने घटना की सूचना मनियारी थानेदार को दी. आनन- फानन में जवानों के साथ पहुंचे मनियारी थानेदार उमाकांत सिंह ने चालक व बस में फंसे सभी यात्रियों का उपचार कराया. वहीं हल्की चोट लगने वाले यात्रियों को भेज दिया गया. इस घटना के बाद कुछ देर के लिए एनएच पर आवागमन बाधित हो गया. हाइवे पर से जाम हटाने में एनएचएआइ कर्मियों के सहयोग में लापरवाही पर थानेदार ने नाराजगी व्यक्त जतायी.

Also Read: बिहार: पटना से लापता लड़कियां स्टेशन से बरामद, जानिए क्यों राजगीर के लिए पकड़ी थी ट्रेन
सभी घायल खतरे से बाहर

वहीं, बस में सवार महिला-पुरुष व बच्चे को बेहतर उपचार कराने का बहाना बनाकर परिजन लेकर चले गये. दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जेसीबी से अलग-अलग किया गया. बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. ग्रामीणों की मानें तो रोडवेज की बस अपनी लेन में बेगूसराय जा रही थी. वहीं मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे ट्रक अपनी लेन में होते हुए भी अनियंत्रित होकर बस में जोरदार ठोकर मार दी, जिससे दाेनों वाहनों के परखचे उड़ गये और उसमें चालक फंस गये. थानेदार ने बताया कि बस और ट्रक की हुई भीषण टक्कर में दोनों वाहन के चालक जख्मी हैं. बेहतर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घायल पैसेंजर को परिजन बेहतर उपचार करवा रहे है. सभी खतरे से बाहर हैं. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Exit mobile version