19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: दरभंगा में तेज रफ्तार कार ने पांच लोगों को रौंदा, गुस्साए लोगों का पुलिस पर पथराव, सिपाही जख्मी

बिहार के दरभंगा में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गयी और पांच लोगों को रौंद दिया. गुस्साए लोगों ने चालक की पिटाई कर दी. इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने लगी तो पुलिस पर भी लोगों का गुस्सा उबल गया.

Bihar Road Accident: दरभंगा के कोतवाली ओपी क्षेत्र के दोनार चौराहे पर शनिवार की रात को एक तेज रफ्तार कार ने दो अलग-अलग जगहों पर पांच लोगों को रौंद दिया, फिर बिजली पोल से टकराकर रुक गयी. हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कार को तोड़-फोड़ दिया और सवार लोगों पीटा. मौके पर पहुंची पुलिस को भी विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों के पथराव से एक सिपाही गोविंद कुमार घायल हो गये, जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी चोटिल हो गये. घटना रात करीब 9 बजे की है.

तेज रफ्तार कार ने लोगों को रौंदा

बताया जाता है पथराव के बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दरभंगा जंक्शन की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने दोनार पेट्रोल पंप के सामने दोनार निवासी मनोज दास की पुत्री राखी कुमारी (14) और सुनील मंडल के पुत्र प्रिंस कुमार (16) को ठोकर मारने के बाद बाइक सवार बहेड़ी के राहुल कुमार, रितिक कुमार और चंदन कुमार को रौंद दिया. बिजली के खंभे से कार टकराने के कारण चालक भी घायल हो गया है.

पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया

घायलों में दो का गंभीर स्थिति में डीएमसीएच में इलाज चल रहा है. जबकि अन्य प्राइवेट अस्पताल में इलाजरत हैं. सदर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस के पहुंचने के बाद स्थिति को नियंत्रित किया जा सका. एसडीपीओ ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Also Read: Bihar Weather: गया में 4 डिग्री ठंड की मार, बिहार में ठंड से कब मिलेगी राहत, जानिए कब खिलेगी धूप?
गया में बस ने छात्राओं को कुचला, एक की मौत

इधर एक अन्य घटना गया जिले में घटी है. वजीरगंज-फतेहपुर सड़क पर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय केनारचट्टी व केनार के बीच शनिवार को साइकिल सवार दो छात्राओं को एक यात्री बस ने कुचल दिया. इससे एक छात्रा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, साइकिल पर पीछे बैठी उसकी सहपाठी गंभीर रूप से घायल हो गयी. दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. साथ ही उग्र लोगों ने बस का शीशा तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया. इस बीच बस चालक मौके से फरार हो गया.

एक जख्मी छात्रा को किया गया रेफर

मृतका केनार फतेहपुर पंचायत अंतर्गत चंदा खुर्द निवासी संजय साव की 16 वर्षीया पुत्री अंजलि कुमारी थी, जो अपने ही गांव के गरीबन मांझी की पुत्री एवं सहपाठी अंजलि कुमारी के साथ शिक्षा संवाद के लिए मध्य विद्यालय आयी थी और वापस अपने घर लौट रही थी. इस बीच वजीरगंज से फतेहपुर की ओर जा रही यात्री बस ने उसे पीछे से धक्का मार दिया. इसके बाद वह बस के चक्के के नीचे आ गयी. वहीं उसकी सहपाठी का पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से उसे इलाज के लिए वजीरगंज सीएचसी भेज दिया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें