दरभंगा. बिहार में सड़क हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन भीषण सड़क हादसे होते रहते हैं. ताजा मामला दरभंगा जिले का है. यहां हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 10 लोग से अधिक लोग घायल बताये जा रहे है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बुधवार को पड़ोसी जिले समस्तीपुर में ऑटो पर ट्रक चढ़ जाने के कारण सात लोगों की मौत हो गयी थी. इस हादसे के अगले दिन ही दरभंगा में यह हादसा हुआ है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दरभंगा से समस्तीपुर की ओर से जा रही बेकाबू बोलेरो ने ऑटो में सीधा टक्कर मार दिया. दोनों वाहनों में 16 यात्री सफर कर रहे थे. इसमें करीब 10 लोग बुरी तरह घायल हो गये हैं. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया.
स्थानीय पुलिस के अनुसार दरभंगा से समस्तीपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो में टक्कर मार दी है. इसमें लगभग 8 लोग घायल हो गये हैं. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे चौकीदार ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए DMCH भेज दिया. वहां डॉक्टरों ने दो यात्रियों को मृत घोषित कर दिया. वहीं कुछ घायल का इलाज निजी हॉस्पिटल में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.