स्कूल खुलते ही गोपालगंज में सड़क हादसा, बच्चों से भरे पिकअप वैन से टकराई चार गाडियां, एक की मौत

मृत बच्चे की पहचान सिधवलिया थाना क्षेत्र के बनकट गांव के निवासी हृदया प्रसाद के पुत्र बालवीर कुमार के रूप में की गयी है. फिलाहल घायल बच्चों की पहचान नहीं हो पायी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2022 12:25 PM

गोपालगंज. गोपालगंज में भीषण सड़क हादसा हुआ है. बच्चों को स्कूल लेकर जा रही पिकअप वैन से बस और ट्रक समेत चार गाड़ियां आपस में एक के बाद एक टकराती गयी. इस हादसे में स्कूल वैन पर लोडेड ट्रक पटल गया, जिसमें दबकर एक बच्चे की मौत हो गयी, वहीं छह बच्चे घायल हो गये.

एनएच-27 पर हुआ हादसा

घटना गोपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव के पास एनएच-27 पर हुआ है. बताया जा रहा है इस हादसे में शिकार हुए स्कूली बच्चे शिवमंगल शिशु ज्ञान मंदिर जोगिरहां स्कूल के है. मृत बच्चे की पहचान सिधवलिया थाना क्षेत्र के बनकट गांव के निवासी हृदया प्रसाद के पुत्र बालवीर कुमार के रूप में की गयी है. फिलाहल घायल बच्चों की पहचान नहीं हो पायी है.

लोगों ने बच्चों को गाड़ी से बाहर निकाला

जानकरी के अनुसार पिपरा से एक पिकअप वैन बच्चों को लेकर जोगिरहां शिवमंगल शिशु ज्ञान मंदिर स्कूल में जा रहा था. कुहासे के कारण एनएच-27 पर मधुबनी गांव के पास स्कूल वैन, ट्रक, बस समेत चार गाड़ियां एक के बाद एक आपस में टकरा गयी. इस दौरान लोडेड ट्रक बच्चों से भरी स्कूल पिकअप वैन पर जा गिरा. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने पिकअप वैन में फंसे बच्चों को बाहर निकाला. बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में एडमिट कराया. वही हादसे में ट्रक का एक ड्राइवर और दो खलासी भी घायल बताये जा रहे हैं.

पुलिस ने माना कुहासे के कारण हुआ हादसा

परिजनों का कहना है कि ड्राइवर की लापरवाही से हादसा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया है. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि मामले में पुलिस जांच कर रही है. हादसा कुहासा की वजह से हुआ है.

Next Article

Exit mobile version