Bihar: होली के दिन जमुई में सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत, रिश्तेदार के घर से लौटने के दौरान दोनों की गई जान
Road Accident News Bihar: जमुई में एक सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गयी. बाइक पर सवार भाई-बहन होली के दिन अपनी बड़ी बहन के गांव गए थे. जहां से लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दोनों की मौत हो गयी.
Road Accident News Bihar: जमुई में एक सड़क हादसे में बाइक पर सवार भाई-बहन की मौत हो गयी. घटना जमुई – लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित सतायन गांव के समीप की है जहां बुधवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. पुलिस के जवान दोनों का आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए जहां दोनों ने दम तोड़ दिया.
अस्पताल में मौत की पुष्टि की गयी
जमुई – लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित सतायन गांव के समीप हुए इस सड़क हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने मंझवे चेकपोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात सदर थाना पुलिस के जवानों को दी. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं इलाज के दौरान युवक की भी मौत हो गयी.
बड़ी बहन के घर गए थे दोनों मृतक
मृतक की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के केनुहट गांव निवासी पप्पू राम की पत्नी संजू देवी तथा उनके छोटे भाई गोड्डी गांव निवासी दिलीप राम के पुत्र सुमित कुमार उर्फ छोटू कुमार राम के रूप में हुई है. बताया जाता है कि दोनों भाई -बहन बाइक पर सवार होकर बीते मंगलवार को सदर थाना क्षेत्र के मंझवे गांव स्थित अपनी बड़ी बहन के घर आए थे. जहां से बुधवार की सुबह घर लौटने के क्रम में ये हादसा हुआ.
Also Read: पटना से गायब मैनेजर आसनसोल से बरामद, फिरौती की हकीकत और ट्रेसलेस होने की वजह का होगा खुलासा
अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर
सतायन गांव के समीप अज्ञात वाहन बाइक में ठोकर मारते हुए फरार हो गया. जिसमें दोनों भाई -बहन सड़क किनारे घंटों घायल अवस्था में पड़े रहे. स्थानीय लोगों की जब नजर पड़ी तो सड़क किनारे घायल दोनों भाई -बहन के पड़े रहने की सूचना मंझवे चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस को दी गयी. इसके उपरांत पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन दोनों की मौत हो गयी.
तीन बच्चों की मां थी मृतका
टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान नहीं हो पायी है. बताया जाता है कि मृत महिला को तीन बच्चे हैं जिसमें दो लड़का व एक लड़की है. भाई-बहन की मौत के बाद परिजनों में मातम छा गया है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.
सुमित उर्फ छोटू होली मनाने आया था गांव
परिजन द्वारा बताया गया कि सुमित कुमार उर्फ छोटू कुमार राम दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में काम करता था. होली पर्व मनाने दो दिन पूर्व ही दिल्ली से घर पहुंचा था. बताया जाता है सुमित कुमार उर्फ छोटू की शादी की बात चल रही था और लड़की देखने मंझवे गांव अपनी बड़ी बहन के घर गया था.
Published By: Thakur Shaktilochan