14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: मां कर रही थी चुनाव प्रचार, उधर खगड़िया में बेटा व 2 अन्य युवकों की सड़क हादसे में हो गयी मौत

खगड़िया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. तीनों मृतक बाइक पर सवार थे और एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से सबकी जान गयी. मृतकों में एक दारोगा का पुत्र भी शामिल हैं.

खगड़िया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 31पर संसारपुर ढाला के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवक की मौत हो गई गई. घटना शुक्रवार सुबह 8:00 बजे की बताई जा रही है. बताया जाता है कि गोगरी जमालपुर वार्ड संख्या 14 निवासी दारोगा पप्पू पासवान के 18 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार ममेरे भाई व दोस्त के साथ बाइक से गोगरी जा रहे थे. खगड़िया से गोगरी जाने के दौरान संसारपुर ढाला के समीप सेना की ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हादसा हो गया. आर्मी ट्रक पर तोप लोड था. एक बाइक पर सवार तीनों युवक ट्रक को ओवरटेक करने लगे. इसी दौरान आर्मी ट्रक की चपेट में बाइक सवार तीनो युवक आ गये.

बाइक के परखच्चे उड़े, तीन युवकों की मौत

ट्रक से टक्कर के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गये. वहीं तीनों युवकों की भी दर्दनाक मौत हो गयी. एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस जख्मी दो युवकों को अस्पताल लेकर निकली. लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों युवक की भी मौत हो गई.

माँ कर रही थी चुनाव प्रचार ,इधर हो गया हादसा

नगरपरिषद गोगरी में वार्ड सदस्य पद पर नामंकन के लिये दारोगा पप्पू पासवान पत्नी के साथ प्रचार कर रहे थे. इधर पुत्र पीयूष अपने दोस्त व ममेरे भाई के साथ खगड़िया घूमने चल दिया था. बताया जा रहा है कि खगड़िया से लौटने के दौरान ये हादसा हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के घरों में मातम पसरा हुआ है.

Also Read: बेगूसराय गोलीकांड: रांची भागने की फिराक में था हमलावर, झाझा स्टेशन पर मौर्य एक्सप्रेस में धराया
माँ पिता के एकलौते पुत्र थे तीनो युवक

बताया जाता है कि गोगरी निवासी पप्पु पासवान के पुत्र पीयूष कुमार ,बैंक कर्मी पटना के मुसल्लहपुर हाट निवासी सकलदेव पासवान के पुत्र आयुष कुमार और सहर्षा गांधी पथ निवासी शंकर चौधरी के पुत्र सुजल कुमार बाइक से जा रहे थे. इन तीनों युवकों की मौत सड़क हादसे में हो गयी है.

मां के नामंकन में भाग लेने जा रहा था मृतक

परिजनों ने बताया कि पीयूष और आयुष दोनो रिश्ते में ममेरे भाई थे जबकि सुजल पीयूष का दोस्त था. सुजल जमालपुर में शिवगंगा वस्त्रालय में काम करता था. वह जमालपुर में मामा राजेश चौधरी के घर पर रहता था. पीयूष ने अपनी मां के नामंकन में भाग लेने के लिये ममेरे भाई आयुष को भी बुला लिया था.

आर्मी वाहन से ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा

बाइक सवार तीनों युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत उस समय हो गयी जब बाइक सवार युवक सेना की गाड़ी को ओवरटेक कर रहा था. घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गये. बाइक का पुर्जा-पुर्जा टूटकर सड़क पर बिखर गया. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें