13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: किशनगंज में टक्कर के बाद दो दूल्हों की कारों के परखच्चे उड़े, दुल्हन समेत एक दर्जन लोग घायल

किशनगंज में दो दूल्हों की कारों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गयी. जिसमें बारात लेकर जा रहे एक दूल्हा और दुल्हन लेकर वापस लौट रहे एक दूल्हे की कार टर्निंग पर आपस में टकरा गयी. दोनों कार के परखच्चे उड़ गये. जिसमें 10 लोग जख्मी हो गये.

Bihar Road Accident: किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क पर महानंदा पुल के समीप एक यू टर्निंग में अलग- अलग शादी समारोह के दो वाहनों की आमने सामने टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में किशनगंज की ओर से हाजीपुर से दूल्हा लेकर कूचबिहार बारात जा रही इनोवा कार (डब्लूबी 02 एए- 9482) पर सवार दूल्हा सहित सभी पांच लोग घायल हो गये. जबकि दूल्हा-दुल्हन के साथ लौट रही मारुती कार ( ओडी 14 के -1445) ठाकुरगंज के सखुआ डाली पंचायत के ठावागछ से विवाह कर लौट रहे आठ लोगों में से पांच लोग घायल हो गये.

घायलों को किया गया रेफर

दुर्घटना में घायल सभी को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायल धीरज कुमार (उम्र 18 वर्ष), रोशन कुमार (उम्र 20 वर्ष), अंकित कुमार (उम्र 8 वर्ष), सरस्वती देवी (उम्र 20 वर्ष), मनीषा देवी (उम्र 20 वर्ष) एवं त्रिलोक चौधरी (उम्र 50 वर्ष) सभी निवासी हाजीपुर हैं. उन्हें बेहतर इलाज के लिए किशनगंज रेफर कर दिया गया. सीएचसी ठाकुरगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि घायलों में रोशन कुमार एवं त्रिलोक चौधरी की हालत ज्यादा गंभीर है. रोशन कुमार के सिर पर गहरी चोट लगी है तो त्रिलोक चौधरी का पैर टूट गया है.

आमने-सामने टक्कर

वहीं घटनास्थल पर अन्य कई घायलों को स्थानीय ग्रामीणों व चिचुआबारी ओपी पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए किशनगंज भेज दिया गया. इस सड़क दुर्घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि अहले सुबह करीब पौने छः बजे ठाकुरगंज की ओर से शादी से लौट रहे और किशनगंज की ओर से शादी के लिए पश्चिम बंगाल के कुचबिहार जा रहे दो चारपहिया वाहनों के आपस में आमने-सामने टक्कर होने से दोनों पक्षों के 10 लोग बुरी तरह घायल हो गये.

Also Read: Bihar: हैंड ग्रेनेड बमों को खिलौना समझकर घर ले आया बच्चा, पिन निकालते ही फैलने लगा धुंआ और फिर…

कुछ घायलों को ठाकुरगंज सीएचसी तो कुछ को सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं पोठिया अंचल क्षेत्र के चिचुआबाड़ी ओपी पुलिस ने सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त दोनों कारों को चिचुआबाड़ी थाने लेकर आई है और आवश्यक विभागीय कार्रवाई में जुट गई.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें