Bihar Road Accident: बिहार में जहां एक तरफ मौसम की मार से लोग त्रस्त हैं वहीं सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. कटिहार जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जहां कुर्सेला थाना अंतर्गत कोसी नदी पर बने पुल पर दो वाहनों की टक्कर हुई है. जिसमें एक किसान नदी में गिर गया और लापता हो गया.
रविवार देर रात और सोमवार अहले सुबह के बीच की ये घटना बताई जा रही है. जहां पिकअप और ट्रैक्टर की टक्कर बीच पुल पर ही हो गयी. एनएच 31 पर हुए इस हादसे में ट्रैक्टर पर बैठा एक किसान पुल से नदी में जा गिरा. दुर्घटना के बाद दोनों तरफ वाहनों का चक्का सड़क पर थमा रहा. अहले सुबह भी जाम बरकरार रहा. वहीं नदी में गिरे किसान का कोई पता समाचार लिखने तक नहीं चल सका. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया जबकि किसान की खोज जारी थी.
बता दें कि कुर्सेला पुल कोसी नदी पर बना हुआ है. यहां सोमवार अहले सुबह जाम की स्थिति बनी रही. दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. ऐसा बताया जा रहा है कि ये हादसा सुबह से ठीक पहले के पहर में हुआ होगा. जब दो वाहनों की टक्कर हुई और ट्रैक्टर दो भागों में बंट गया. ट्रैक्टर पर बैठा किसान पुल से नीचे नदी में गिर गया.
https://www.youtube.com/watch?v=4aPMeHivl9w
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर व पिकअप को जब्त किया. जिसके बाद जाम से मुक्ति मिली और वाहनों का परिचालन शुरू हुआ.